Patna News : आइजीआइएमएस में अब रोबोट से होगी फिजियोथेरेपी: मंगल पांडेय

आइजीआइएमएस में चहारदीवारी, कंक्रीट सड़क, नाला और केबल ट्रेंच निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. यहां अभी 701 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का चल रहा निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि 300 करोड़ की नयी परियोजनाओं को मंजूरी मिली है

By SANJAY KUMAR SING | May 24, 2025 1:43 AM
an image

संवाददाता, पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में फिजियोथेरेपी तकनीक से इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब यहां ऐसे मरीज खासकर न्यूरो के मरीजों का इलाज रोबोटिक्स तकनीक से किया जायेगा. इसके लिए संस्थान में रोबोटिक फाइन डिकंप्रेशन यूनिट, रोबोटिक्स फिजियोथेरेपी मशीन इंस्टाल की गयी है, जिसका उद्घाटन जून के पहले सप्ताह में किया जायेगा. यह कहना है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का. शुक्रवार को आइजीआइएमएस परिसर में 16 करोड़ रुपये की लागत से चहारदीवारी, कंक्रीट सड़क, नाला और केबल ट्रेंच निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंगल पांडेय ने कहा कि आइजीआइएमएस में 701 करोड़ की परियोजनाओं के तहत निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही 300 करोड़ की नयी परियोजनाओं को मंजूरी मिल गयी है. इसमें मरीजों के लिए कई तरह की सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने की. मौके पर बीएमआइसीएल के एमडी धर्मेंद्र कुमार, संस्थान के निदेशक डॉ बिंदे कुमार, अधीक्षक डॉ मनीष मंडल, न्यूरो विभाग के अध्यक्ष डॉ समरेंद्र कुमार सिंह, नेत्र रोग आइ बैंक के इंचार्ज डॉ निलेश मोहन समेत कई गणमान्य उपस्थित थे.

अगले महीने बच्चों के लिए कैंसर वार्ड का शुभारंभ

नयी बाउंड्री पर चार वॉच टावर बनेंगे

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 1470 मीटर लंबी व 10 फुट ऊंची इस नयी बाउंड्री पर चार वॉच टावर बनेंगे और इसके साथ ही छह मीटर चौड़ी सड़क और दो ट्रेंच का निर्माण भी किया जायेगा. इस पर 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 701 करोड़ से दो नये अस्पताल भवनों (1200 बेड और 500 बेड ) व बाउंड्री, सड़क व नालाें का निर्माण चल रहा है.

मल्टी-लेवल कार पार्किंग बनेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version