संवाददाता, पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में फिजियोथेरेपी तकनीक से इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब यहां ऐसे मरीज खासकर न्यूरो के मरीजों का इलाज रोबोटिक्स तकनीक से किया जायेगा. इसके लिए संस्थान में रोबोटिक फाइन डिकंप्रेशन यूनिट, रोबोटिक्स फिजियोथेरेपी मशीन इंस्टाल की गयी है, जिसका उद्घाटन जून के पहले सप्ताह में किया जायेगा. यह कहना है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का. शुक्रवार को आइजीआइएमएस परिसर में 16 करोड़ रुपये की लागत से चहारदीवारी, कंक्रीट सड़क, नाला और केबल ट्रेंच निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंगल पांडेय ने कहा कि आइजीआइएमएस में 701 करोड़ की परियोजनाओं के तहत निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही 300 करोड़ की नयी परियोजनाओं को मंजूरी मिल गयी है. इसमें मरीजों के लिए कई तरह की सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने की. मौके पर बीएमआइसीएल के एमडी धर्मेंद्र कुमार, संस्थान के निदेशक डॉ बिंदे कुमार, अधीक्षक डॉ मनीष मंडल, न्यूरो विभाग के अध्यक्ष डॉ समरेंद्र कुमार सिंह, नेत्र रोग आइ बैंक के इंचार्ज डॉ निलेश मोहन समेत कई गणमान्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें