दानापुर. थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी मोड़ पर बुधवार सुबह जमे में फंसी एक कार से उचक्कों ने नशीली गैस कार में रिसाव कर दिया. जिससे कार सवार बाहर निकाले तो उचक्कों ने कार की सीट पर रखा बैग, लैपटॉप, मोबाइल व नकद रुपये लेकर चंपत हो गये. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस संबंध में कंकड़बाग निवासी व पाटलिपुत्र सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के मैनेजर अनुपमा देवी ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है. अनुपमा ने बताया कि अपने घर कंकड़बाग से अपनी कार से गोलापर स्थित पाटलिपुत्र सेंट्रल कोपरेटिव बैंक ड्यूटी पर जा रही थी. मिथिला कॉलोनी मोड़ के पास जाम में कार फंस गयी. इसी दौरान किसी ने कार के अंदर नशीली गैस रिसाव कर दिया. जिससे दम घुटने के कारण कार से बाहर निकल गये. इसी दौरान कार की सीट पर रखा मेरा बैग, लैपटॉप, एक मोबाइल व नकद रुपये लेकर चंपत हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिला. प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू कुमार झा ने बताया कि लिखित आवेदन पर जांच पड़ताल के बाद बैग समेत अन्य सामान बरामद कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें