बिहटा-परेव फोरलेन पर सुबह पिकअप और ट्रेलर की टक्कर, शाम को दो कारों में भिड़ंत, आधा दर्जन लोग घायल
पटना के बिहटा में शनिवार को पटना-आरा मुख्य मार्ग पर स्थित परेव फोरलेन पर दो भीषण एक्सीडेंट में 6 लोग घायल हो गए. घायलों के इलाज किया जा रहा है.
By Paritosh Shahi | April 19, 2025 7:23 PM
मोनू कुमार मिश्रा, बिहटा: पटना-आरा मुख्य मार्ग पर स्थित परेव फोरलेन पर शनिवार को दो भीषण सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना सुबह में हुई, जब एक पिकअप और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.दूसरी दुर्घटना शाम लगभग 4 बजे हुई, जब कोइलवर पुल के पूर्वी छोर पर परेव के पास दो कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एक अल्टो कार में सवार परिवार हरियाणा से पश्चिम बंगाल के मालदह स्थित अपने गांव लौट रहा था.
एयरबैग खुलने से बचे यात्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कार में सवार सभी लोग मालदह, थाना हॉबीपुर के निवासी हैं. वहीं, दूसरी कार में केवल चालक था, जो गलत दिशा (रॉंग साइड) से आरा की ओर जा रहा था. अल्टो कार का आमना-सामना विपरीत दिशा से आ रही कार से हो गया. सौभाग्य से एयरबैग खुलने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्रियों की जान बच गई, हालांकि सभी को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को बिहटा पुलिस की मदद से ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घायलों के नाम
दुलाल हलदर, पिता – कुरुना हलदर दीपांकर हलदर, पिता – दुलाल हलदर कौशिक हलदर, पिता – मनिक दास आकाश हलदर, पिता – सुशील हलदर तुम्पा हलदर, पति – दीपांकर हलदर
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोइलवर से बबुरा छपरा मोड़ तक एक लेन पर अक्सर जाम लगा रहता है, जिससे कई वाहन परेव होते हुए गलत दिशा में प्रवेश कर जाते हैं. इस कारण इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं आम हो गई हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर यातायात व्यवस्था बहाल की. स्थानीय लोगों और प्रशासन से मांग की जा रही है कि गलत दिशा में वाहन प्रवेश को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, जिससे भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.