संवाददाता, पटना : पटना में महिलाओं के लिए संचालित आठ पिंक बसों की सुविधा को और सुलभ बनाने के लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने बड़ा कदम उठाया है. जल्द ही राजधानी के सभी महिला कॉलेजों में पिंक बस का मासिक पास बनाने के लिए विशेष कैंप लगाया जायेगा. इसके लिए पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज आदि को चिह्नित किया गया है. बुधवार को निगम की ओर से पटना जू के पास कैंप लगाया गया. इसमें पांच दर्जन से अधिक छात्राओं, कामकाजी महिलाओं और अभिभावकों ने मासिक पास की जानकारी ली. इनकम टैक्स कार्यालय में काम करने वाले मनोज कुमार ने अपनी बेटी के कोचिंग आने-जाने के लिए पास बनवाने के प्रक्रिया की जानकारी ली. महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और कॉलेज-कोचिंग की छात्राओं ने भी इसमें खासी रुचि दिखायी.
संबंधित खबर
और खबरें