Pink Bus: भागलपुर और पूर्णिया में चलेंगी पिंक बसें, BSRTC ने तय की तारीख

Pink Bus: जून महीने के पहले सप्ताह से भागलपुर और पूर्णिया में पिंक बसें दौड़ने लगेंगी. वर्तमान में पिंक बस राज्य के चार शहरों में चलेंगी. इसमें पटना में 10 बसों का परिचालन होगा. इसके अलावा शेष 10 बसों का परिचालन भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में होगा.

By Ashish Jha | May 13, 2025 10:34 AM
an image

Pink Bus: पटना. बिहार के भागलपुर और पूर्णिया शहर में महिलाओं के लिए विशेष पिंक बसों की शुरुआत अगले महीने यानी जून 2025 से हो जाएगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की ओर से यह जानकारी दी गई है. बीएसआरटीसी के अधिकारियों की मानें तो पिंक बसों के संचालन को लेकर कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गई है. जून महीने के पहले सप्ताह से भागलपुर और पूर्णिया में पिंक बसें दौड़ने लगेंगी. वर्तमान में पिंक बस राज्य के चार शहरों में चलेंगी. इसमें पटना में 10 बसों का परिचालन होगा. इसके अलावा शेष 10 बसों का परिचालन भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में होगा.

इन शहरों में चलेंगी 100 बसें

पूर्णिया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में चलने के बाद अक्टूबर महीने में 100 नई पिंक बसें चलाई जाएंगी. परिचालन के लिए परमिट का काम शुरू हो गया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार परमिट देने की प्रक्रिया मई माह तक चलेगी. इसके बाद जून के प्रथम सप्ताह में पिंक बस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. भागलपुर में तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड, तो पूर्णिया में थाना चौक बस स्टैंड सेइन बसों का परिचालन किया जाएगा. बीएसआरटीसी के आरएम अजिताभ कुमार ने बताया कि पिंक बसें पटना पहुंच गई हैं. जल्द ही इन्हें भागलपुर और पूर्णिया लाया जाएगा. जून के पहले सप्ताह से इन दोनों शहरों में पिंक बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

पिंक बस मेंक्या खास?

पिंक बसों को खास तौर पर महिलाओं और लड़कियों के लिए डिजाइन किया गया है. इनमें महिलाएं एवं छात्राएं ही सफर कर सकेंगी. पिंक बस को शहर के प्रमुख स्थानों पर चलाया जाएगा. संचालन का समय सुबह 8 से रात 8 के बीच होगा. राज्य सरकार ने इन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएं ही रखने का फैसला लिया था. मगर अभी तक बीएसआरटीसी को महिला ड्राइवर ही नहीं मिल पाए हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version