पटना में इस दिन से शुरू होने जा रही है महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा, जानें रूट टाइमिंग और किराया

Patna News: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पटना में जल्द शुरू होगी पिंक बस सेवा. यह बसें गांधी मैदान से शहर के प्रमुख रूटों पर चलेंगी. किराया मामूली होगा और संचालन महिला ड्राइवर-कंडक्टर करेंगी. जानें रूट, टाइमिंग और किराया से जुड़ी पूरी जानकारी.

By Anshuman Parashar | April 17, 2025 10:03 AM
an image

Patna News: पटना में महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए जल्द ही पिंक बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की देखरेख में पहली बार राजधानी की सड़कों पर महिला यात्रियों के लिए विशेष बसें दौड़ेंगी. इन सभी बसों को CNG युक्त रखा गया है और शुरुआत में इन्हें गांधी मैदान से चलाया जाएगा. हर दिन सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक यह सेवा उपलब्ध रहेगी.

पहले चरण में पांच प्रमुख मार्गों पर परिचालन

पिंक बसों के पहले चरण का संचालन पटना के पांच प्रमुख रूटों पर किया जाएगा. इसमें गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन, पटना एम्स, पटना साहिब स्टेशन और दानापुर बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ा गया है. बसों का ठहराव स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और प्रमुख बाजारों के पास होगा ताकि महिला यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके.

मई में आएंगी बसें, गर्मी की छुट्टियों के बाद होगी शुरुआत

पंजाब के रोपड़ से बीएसआरटीसी की टीम ने इन बसों का निरीक्षण कर लिया है. मई महीने में ये बसें पटना पहुंचेंगी, जिसके बाद परमिट प्रक्रिया पूरी की जाएगी. गर्मी की छुट्टियों के बाद पिंक बस सेवा का विधिवत परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. एक बस पर औसतन 23 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.

पटना के साथ भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया को भी मिलेगी सुविधा

फिलहाल कुल 20 पिंक बसें लाई जा रही हैं. इनमें से 10 बसें पटना में चलाई जाएंगी और शेष 10 बसें भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में संचालित की जाएंगी. सरकार की योजना है कि इन शहरों में भी महिला यात्रियों को सुरक्षित और सुलभ सार्वजनिक परिवहन मिले.

कम किराया और मासिक पास की सुविधा

पिंक बस सेवा में किराया भी बेहद सामान्य रखा गया है जिसमें 6 रुपये से लेकर 50 रुपये तक. साथ ही महिलाओं के लिए मासिक पास की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे उन्हें रोजाना टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी.

सीएनजी स्टेशन की व्यवस्था भी होगी

चूंकि पिंक बसें पूरी तरह CNG पर आधारित हैं, इसलिए आवश्यकता पड़ने पर इनके लिए अलग से CNG स्टेशन भी बनाए जाएंगे. इसके लिए स्थान चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़े: बिहार में मंडरा रहा है मौसमी आफत का साया, IMD ने 20 अप्रैल तक इन जिलों में जारी किया अलर्ट

महिला ड्राइवर और कंडक्टर की होगी नियुक्ति, आवेदन प्रक्रिया शुरू

इन बसों का संचालन पूरी तरह महिला ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा किया जाएगा. इसके लिए BSRTC ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल रखी गई है. महिला ड्राइवर के लिए 25 और कंडक्टर के लिए 250 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन फिलहाल ऑफलाइन ही लिए जा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version