पटना में महिला यात्रियों के लिए मई से दौड़ेंगी ‘पिंक बसें’! हर सीट के नीचे होगा पैनिक बटन, जिसे दबाते ही…

Patna News: पटना की महिलाओं को जल्द ही मिलेगी सुरक्षित और किफायती सफर की सौगात. मई के दूसरे सप्ताह से राजधानी में खासतौर पर महिला यात्रियों के लिए पिंक बस सेवा शुरू होने जा रही है, जो तीन प्रमुख रूटों पर चलेगी और हर दिन 11 घंटे तक संचालित होगी.

By Abhinandan Pandey | April 5, 2025 9:18 AM
an image

Patna News: पटना की सड़कों पर अब महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित और सस्ता सफर हकीकत बनने जा रहा है. मई के दूसरे सप्ताह से राजधानी में विशेष रूप से महिलाओं के लिए ‘पिंक बस सेवा’ की शुरुआत होने जा रही है. इस सेवा के तहत लगभग 10 पिंक बसें रोजाना 11 घंटे तक पटना की सड़कों पर दौड़ेंगी, जिससे करीब 27 लाख महिला आबादी को फायदा मिलेगा.

केवल महिलाएं करेंगी सफर, पुरुषों की एंट्री नहीं

इन बसों की सबसे खास बात यह है कि इनमें केवल महिलाएं ही सफर कर सकेंगी. पुरुष यात्रियों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. यदि कोई कंडक्टर पुरुष को बस में चढ़ाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कदम महिलाओं को एक सुरक्षित और सहज यात्रा देने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है.

कम किराया, ज्यादा सुविधा

पिंक बस में महिलाओं को सामान्य बसों के मुकाबले करीब 40% कम किराए में यात्रा की सुविधा मिलेगी. हालांकि किराया का अंतिम निर्धारण बसों के परिचालन के समय किया जाएगा. फिलहाल तीन प्रमुख रूटों- पटना सिटी से दानापुर, बाइपास-कंकड़बाग-अनीसाबाद-फुलवारी और बोरिंग रोड से दीघा पर बसें चलेंगी. प्रत्येक बस में 22 सीटें होंगी और हर सीट के नीचे पैनिक बटन की सुविधा दी गई है.

सुरक्षा के लिए हाईटेक इंतजाम

महिला यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. हर बस में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, और आपात स्थिति के लिए पैनिक बटन लगाए गए हैं. कंट्रोल रूम से हर बस की निगरानी होगी, जिससे किसी भी तरह की परेशानी की स्थिति में तुरंत मदद मिल सकेगी. इसके अलावा, ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य स्टाफ में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम

पिंक बस सेवा केवल एक परिवहन सुविधा नहीं, बल्कि यह महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता और सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत पहल है. आने वाले समय में इस सेवा का विस्तार और अधिक रूटों पर किए जाने की भी योजना है, जिससे महिला यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

Also Read: बिहार में दो लड़कियों ने आपस में रचा ली शादी, 5 महीने के अफेयर के बाद मंदिर में एक ने दूसरे की भर दी मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version