-नीट यूजी में फॉर्म भरने का हाइटेक तरीका, अब आधार के साथ अपार आइडी को भी जोड़ा, अब अपार आइडी से होगा वेरिफिकेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जल्द ही नीट यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट) 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा कि नीट यूजी के लिए आवेदन करते समय स्टूडेंट्स ऑथेंटिकेशन के लिए अपनी अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आइडी और आधार कार्ड का इस्तेमाल करेंगे. इसके साथ यूआइडीएआइ की ओर से शुरू की गयी फेस ऑथेंटिकेशन मेथड जैसी आधार बेस्ड तकनीक में प्रगति के साथ, उम्मीदवार अब तेजी से पहचान वेरिफिकेशन टूल्स का लाभ उठा सकते हैं. आसान शब्दों में कहें, तो तकनीक की वजह से अब फॉर्म भरने में काफी आसानी हो जायेगी. सोचिए, चेहरा दिखाओ, और जानकारी अपने आप फॉर्म में भर जायेगी. समय की भी बचत होगी और गलतियां भी कम होंगी. यह नयी तकनीक परीक्षा प्रक्रिया को और भी सुरक्षित और पारदर्शी बनायेगी. नीट यूजी 2025 को अपार आइडी से जोड़ने का फैसला शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के बाद लिया गया है. यह कदम परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. एनटीए ने उम्मीदवारों से अपने आधार डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कह दिया है. इसके अलावा नीट यूजी 2025 के साथ अपार आइडी भी बनाने के लिए कहा गया है. एनटीए ने कहा कि नीट प्रक्रिया में आधार और अपार आइडी का उपयोग अपडेटेड जानकारी वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए अनुशंसित है. नीट यूजी 2025 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. इससे पहले अपना आधार अपडेट करने के लिए, आप नजदीकी आधार नामांकन या अपडेट केंद्र पर जा सकते हैं.
एनटीए ने अपार का अर्थ समझाया
आधार की जानकारी कर लें अपडेट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान