पटना में ‘द प्लुरल्स पार्टी’ के दफ्तर पर हमला, पुष्पम प्रिया चौधरी की गाड़ी का शीशा तोड़ा, घटना CCTV में कैद

पुष्पम प्रिया चौधरी के पार्टी कार्यालय में असामाजिक तत्वों ने हमला कर उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी

By Anand Shekhar | June 12, 2024 10:45 PM
feature

पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र स्थित पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी द प्लुरल्स पार्टी के दफ्तर पर बुधवार को असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की और बाद में कार में तोड़फोड़ की. हमलावरों ने कार में तोड़फोड़ के बाद कार्यालय में आग लगाने और जान से मारने की धमकी दी और फिर वहां से चला गया. इस संबंध में पार्टी के संयुक्त सचिव आदर्श कुमार चौधरी ने श्रीकृष्णापुरी थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

पुष्पम प्रिया चौधरी की गाड़ी का शीशा तोड़ा

आदर्श कुमार चौधरी ने ने बताया कि प्रदेश कार्यालय (मकान संख्या 200/B) के कैंपस के अंदर घुसकर असामाजिक तत्वों ने गाली-गलौज और तोड़फोड़ की है. कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी लगी थी. उसको भी क्षतिग्रस्त कर दिया. शीशे तोड़ दिए गए.

बाइक से आया एक युवक और तोड़फोड़ कर फरार हो गया

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एक हमलावर दिख रहा है. हालांकि, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. हमलावर बस गाली दे रहा था. उससे पूछने की भी कोशिश की गयी कि वह ऐसा क्यों कर रहा है, लेकिन वह कुछ नहीं बोला और तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गया.

छानबीन कर रही पुलिस

इस संबंध में थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है. शिकायत पत्र में किसी का नाम नहीं दिया गया है. अज्ञात पर हमला करने का आरोप है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read: केके पाठक का आदेश पलटा, यूनिवर्सिटी के बैंक खातों से लेन-देन पर लगी रोक हटी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version