प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले किसानों ने पीएम से किसान राशि बढ़ाने की कर दी मांग, जानें कब आयेगा 19वीं किस्त

PM Kisan 19th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर भागलपुर आ रहे हैं और 24 फरवरी को ही पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी करने जा रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | February 23, 2025 7:16 PM
an image

PM Kisan: बिहार के किसानों ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना से मिलने वाली राशि को बढ़ाने की मांग किया है. पीएम नरेंद्र के बिहार दौरे से पहले बिहार के किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (24 फरवरी) को बिहार आ रहे हैं. कल ही (24 फरवरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी करने जा रहे हैं.

इससे ठीक एक दिन पहले बिहार के किसानों ने इस योजना की तारीफ करते हुए लिखा है कि इसमें कोई भी दो मत नहीं है कि यह योजना अच्छी है. लेकिन, अगर किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया जाए, तो ज्यादा बेहतर रहेगा, क्योंकि आज की तारीख में महंगाई बढ़ गई है, इसलिए खेतीबाड़ी से संबंधित उपकरण खरीदने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यह बेहतर रहेगा कि इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया जाए.

किसानों ने’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’योजना की तारीफ करते हुए लिखा है कि खेतीबाड़ी हमारा पुश्तैनी काम है.मेरे दादा जी फिर पिताजी भी खेती करते रहे हैं. अब हम भी कर रहे हैं. जब मेरे पिताजी खेती करते थे, तो वे लोग बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था. तब उनके पास पैसे भी नहीं होते थे.औजार खरीदने में दिक्कतें होती थीं.लेकिन, आपके इस योजना से हमें 6 हजार रुपये मिलते हैं. इससे हम किसानों को काफी मदद मिल रही है. लेकिन, आप अगर इस राशि को छह से बढ़ाकर दस हजार कर देंगे तो हम किसान भाईयों को थोड़ी मदद मिल जायेगा.क्योंकि महंगाई बढ़ गई है.

बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से किसानों को मिलने वाली मदद से किसानों को अपनी खेती से संबंधित उपकरण खरीदने में काफी मदद मिल रही है.वे उन्नत किस्म के बीज खरीद रहे हैं. इस वजह से किसान लोकल साहूकारों के ऊपर निर्भर रहते हैं.

लेकिन, अब किसानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं, जिसमें किसी भी प्रकार के बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं है. किसानों के खाते में फौरन 2 हजार रुपये पहुंचा दिए जाते हैं. इसके बाद दूसरे दिन किसान अपने पैसे निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें… Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस की बिहार में बढ़ी सक्रियता, डेढ़ माह में कई सीनियर नेताओं ने किया दौरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version