PM Kisan Yojana: बिहार के 74 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर, कृषि मंत्री बोले- ‘आज उत्सव दिवस है…’

PM Kisan Yojana: बिहार के किसानों को पीएम मोदी किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी गई है. 74 लाख किसानों के खाते में आज 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए. इसे लेकर पटना में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे.

By Preeti Dayal | August 2, 2025 2:46 PM
an image

PM Kisan Yojana: बिहार के 74 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आज किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त जारी की गई. इसे लेकर आज राजधानी पटना के बापू सभागार में भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद ही मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम को किसान उत्सव दिवस के रूप में आयोजित किया गया.

बिहार में हो रहा है अच्छा काम

वहीं, पटना पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, आज किसान उत्सव दिवस है. किसानों की आय बढ़ाने का लगातार प्रयास हो रहा है. यह मेरा सौभाग्य है कि आज मैं इस कार्यक्रम में बिहार की इस पवित्र धरा पर आया हूं. किसानों की आय बढ़े इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी किसानों को दी जाती है. हर एक क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है. बिहार सरकार अच्छा काम कर रही है, जिससे बिहार आगे बढ़ रहा.

इस बार हटाई गई फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता

इधर, इस बार सबसे अहम बदलाव यह है कि केंद्र सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता को हटा दिया है, जिससे राज्य के वे किसान भी लाभान्वित होंगे, जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्री नहीं कराई थी. अब तक बिहार में सिर्फ 4 लाख किसानों ने ही रजिस्ट्री कराई थी, जिसके कारण बड़ी संख्या में किसान 20वीं किस्त पाने से वंचित रह जाते. हालांकि, अनिवार्यता हटाने के बाद 74 लाख किसान को फायदा पहुंचा.

Also Read: Tourist Places In Bihar: मानसून का लेना है मजा तो आ जाइये यहां की वादियों में… झीलें, पहाड़, वॉटरफॉल देख हो जायेंगे रोमांचित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version