बिहार में हो रहा है अच्छा काम
वहीं, पटना पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, आज किसान उत्सव दिवस है. किसानों की आय बढ़ाने का लगातार प्रयास हो रहा है. यह मेरा सौभाग्य है कि आज मैं इस कार्यक्रम में बिहार की इस पवित्र धरा पर आया हूं. किसानों की आय बढ़े इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी किसानों को दी जाती है. हर एक क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है. बिहार सरकार अच्छा काम कर रही है, जिससे बिहार आगे बढ़ रहा.
इस बार हटाई गई फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता
इधर, इस बार सबसे अहम बदलाव यह है कि केंद्र सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता को हटा दिया है, जिससे राज्य के वे किसान भी लाभान्वित होंगे, जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्री नहीं कराई थी. अब तक बिहार में सिर्फ 4 लाख किसानों ने ही रजिस्ट्री कराई थी, जिसके कारण बड़ी संख्या में किसान 20वीं किस्त पाने से वंचित रह जाते. हालांकि, अनिवार्यता हटाने के बाद 74 लाख किसान को फायदा पहुंचा.
Also Read: Tourist Places In Bihar: मानसून का लेना है मजा तो आ जाइये यहां की वादियों में… झीलें, पहाड़, वॉटरफॉल देख हो जायेंगे रोमांचित