प्रधानमंत्री को भाते हैं केवल पाकिस्तान, कब्रिस्तान, हिंदू-मुस्लिम ,मछली-मुगल जैसे आठ शब्द : लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त कटाक्ष किया है. कहा है कि हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं. अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे पसंदीदा शब्द आठ ही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 1:31 AM
an image

संवाददाता, पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त कटाक्ष किया है. कहा है कि हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं. अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे पसंदीदा शब्द आठ ही हैं. ये शब्द हैं, पाकिस्तान , श्मशान, कब्रिस्तान, हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र और गाय-भैंस. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बताया कि ऊपर बतायी गयी सूची पहले दो चरण के चुनावों की है. सातवें सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं. राजद सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गये हैं. इसके अलावा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी के ट्वीट को री ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि वास्तविक भाजपाई मॉडल है- ””बलात्कारी बचाओ और बलात्कारी भगाओ.”” उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद ने इन दिनों प्रधानमंत्री को सीधे निशाने पर ले रखा है. हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर खास टिप्पणियां की हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version