PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर आ रहे बिहार, 2 को पटना और 30 को शाहबाद में कार्यक्रम

PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने बिहार का दौरा कर सकते हैं. 4 मई को पटना में 'खेलो इंडिया' समारोह का उद्घाटन होगा, जबकि 30 मई को शाहाबाद में कार्यक्रम संभावित है. इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रभात खबर से कहा कि प्रधानमंत्री का अगले माह बिहार में दो कार्यक्रम प्रस्तावित है.

By Ashish Jha | April 25, 2025 9:55 AM
an image

PM Modi Bihar Visit : पटना. बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में राजनेताओं का बिहार आना जाना अधिक होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी आये थे. अगले माह भी प्रधानमंत्री का बिहार दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री मोदी अगले एक माह में दो बार बिहार आयेंगे. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रभात खबर से कहा कि प्रधानमंत्री का अगले माह बिहार में दो कार्यक्रम प्रस्तावित है.

30 मई को शाहबाद आ सकते हैं पीएम मोदी

मिली जानकारी के अनुसार आगामी चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना दौरे पर आ सकते हैं. वे खेलो इंडिया समारोह का उद्घाटन करेंगे. इस समारोह में उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे. प्रधानमंत्री का 30 मई को भी शाहाबाद में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 30 मई को भी बिहार आ सकते हैं. शाहाबाद के किस जिले में पीएम का कार्यक्रम होगा, यह अभी तय किया जा रहा है. अधिक संभावना है कि पीएम का दौरा औरंगाबाद या सासाराम में हो.

कोर कमेटी की बैठक में हुई चर्चा

पीएम के संभावित बिहार दौरे को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई. प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में तय हुआ कि पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों को और तेज किया जाएगा. बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मेलन आयोजन हो रहा है. इन सम्मेलनों में पार्टी के राज्य एवं केंद्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. पार्टी की प्रदेश कमेटी का गठन होना है. कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश कमेटी में शामिल होनेवाले नामों पर भी चर्चा हुई.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version