PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री आज बिहार को देंगे सौगात, अमृत भारत और पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को मधुबनी जिले आ रहे हैं. समारोह स्थल से ही खगड़िया-अलौली नई रेललाइन पर वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. इस दौरान रेलवे के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. रेलवे लाइन, सिंगनल आदि को दुरूस्त कर रेल प्रशासन को सौंप दिया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 24, 2025 6:15 AM
feature

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार दौरे पर मधुबनी रहे है. खगड़िया स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन व पैसेंजर ट्रेन के स्वागत लिए भव्य पंडाल बनाया गया है. स्टेशन को सजाया गया है. साफ -सुथरा किया गया है. स्वागत के दौरान स्थानीय विधायक, नगर सभापति, भाजपा, लोजपा सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. ट्रेन के स्वागत का गवाह स्कूली बच्चे भी बनेंगे. इससे पहले सांसद राजेश वर्मा अलौली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर पैसेंजर ट्रेन को रवाना करेंगे. खगड़िया स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन व सहरसा से चलकर मुंबई जाने वाली अमृत भारत ट्रेन का स्वागत किया जाएगा. जिसको लेकर खगड़िया स्टेशन पर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवनिर्मित अलौली स्टेशन सहित खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का उद्घाटन समारोह होगा.

खगड़िया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन का ठहराव

नवनिर्मित स्टेशन पर सहरसा-लोकमान्य तिलक सहरसा अमृत भारत ट्रेन का ठहराव खगड़िया स्टेशन पर दिया गया है. वहीं समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत अलौली-सहरसा-अलौली सवारी गाड़ी का ठहराव खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर किया गया है. खगड़िया स्टेशन पर 12:58 बजे ट्रेन के पहुंचने पर स्वागत भव्य स्वागत किया जाएगा. वहीं अलौली-सहरसा-अलौली मेमू ट्रेन का खगड़िया रेलवे स्टेशन पर 12:30 बजे व मानसी स्टेशन पर 12:42 बजे ट्रेन की उद्घाटन में विधायक व जनप्रतिनिधि गवाह बनेंगे. ट्रेन परिचालन से अलौली, सहरसा, समस्तीपुर का जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगा. बताया जाता है कि सहरसा से मेमू ट्रेन चलकर खगड़िया होते हुए अलौली स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में अलौली से खुलकर खगड़िया होते हुए समस्तीपुर पहुंचेगी. समस्तीपुर से खुलकर खगड़िया होते हुए सहरसा तक जाएगी. यह ट्रेन अलौली से खुलकर कामाथान, बिशनपुर में रुकते हुए खगड़िया होकर बिथान होते हुए समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में समस्तीपुर से खगड़िया होकर सहरसा लौटेगी.

अलौली स्टेशन से सांसद हरी झंडी दिखाकर स्पेशल मेमू को करेंगे रवाना

गुरुवार को स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को सांसद राजेश वर्मा हरी झंडी दिखाकर सहरसा के लिए रवाना करेंगे. अलौली स्टेशन से 11 बजकर 40 मिनट पर स्पेशल मेमू को हरी झंडी दिखाया जायेगा. अलौली से खुलने के बाद उद्घाटन मेमू ट्रेन कामाथान स्टेशन पर 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद बिशनपुर स्टेशन पर ट्रेन दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर पहुंचेगी. इन दोनों स्टेशनों पर मेमू का ठहराव एक मिनट का होगा. वहीं खगड़िया स्टेशन पर 12 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन पहुंचेगी. मानसी स्टेशन 12 बजकर 42 मिनट पर पहुंचेगी. उक्त स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत किया जायेगा. मालूम हो कि वर्ष 1998 में 44 किलोमीटर लंबी खगड़िया से कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना को तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने स्वीकृति दी थी. जिसके अंतर्गत ही खगड़िया से अलौली तक नई रेल परियोजना शुरू होगी.

उद्घाटन होते ही खगड़िया में बढ़ जायेगी ट्रेनों की संख्या, यात्रियों को होगा आसान

खगड़िया से कुशेश्वर स्थान से 44 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना शुरू होते खगड़िया में ट्रेनों की संख्या बढ़ जायेगी. खगड़िया के लोगों को आवागमन सुलभ होगा. जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और समयबद्ध सेवाएं प्राप्त होगी. साथ ही माल ढुलाई के लिए नय माल शेड का निर्माण व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा. मालूम हो कि खगड़िया में बीते वर्षों में रेल यात्रियों और ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हुई है.

Also Read: Brown Sugar: भागलपुर में स्कूली बच्चे और कॉलेज की छात्राएं को लग रही ब्राउन शुगर की लत, सिगरेट के नाम पर पी रहे ड्रग्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version