PM मोदी तय समय से पहले पहुंचेंगे पटना, एयरपोर्ट टर्मिनल उद्घाटन समेत सभी कार्यक्रमों के समय में बदलाव

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचेंगे, लेकिन इस बार उनके कार्यक्रम में अंतिम क्षणों में बड़ा बदलाव किया गया है. अब वे तय समय से एक घंटे पहले, यानी शाम 4:30 बजे ही पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

By Anshuman Parashar | May 28, 2025 11:03 AM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे से पहले ही उनके कार्यक्रमों में अहम बदलाव कर दिए गए हैं. अब वे अपने तय समय से एक घंटे पहले, यानी गुरुवार शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेंगे. पहले यह आगमन समय शाम 5:30 बजे निर्धारित था. यह बदलाव सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल के मद्देनजर किया गया है.

एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन अब 4:30 बजे

PM मोदी पटना एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. पहले यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे तय था, जिसे अब एक घंटे पहले कर दिया गया है. उनके आगमन के साथ ही सभी शेष कार्यक्रमों को भी नया समय दिया गया है. यानी, पीएम की हर गतिविधि पहले के मुकाबले एक घंटा जल्दी होगी.

सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, प्रशासन सतर्क

पटना एयरपोर्ट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. विशेष सुरक्षा दल (SPG), स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरे अलर्ट मोड में हैं. प्रत्येक स्थल की बारीकी से निगरानी की जा रही है. कार्यक्रम स्थलों की नियमित जांच, बम स्क्वॉड की तैनाती और ड्रोन से निगरानी जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं.

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दी आधिकारिक जानकारी

PM मोदी के कार्यक्रम में हुए बदलाव की पुष्टि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की है. उन्होंने बताया कि PM की यात्रा को लेकर प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं को नए कार्यक्रम के अनुसार सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं. उनका कहना है कि यह बदलाव केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के आधार पर किया गया है.

Also Read: बिहार के शिक्षक की घिनौनी करतूत कैमरे में कैद, स्कूल में रंगरलियां मनाते पकड़े गए मास्टर साहब

क्या है PM मोदी का दौरा कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल प्रमुख है. इसके अलावा वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और बिहार को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version