पीएम मोदी बिहार में आज रोड शो तो कल करेंगे रैली, 50 हजार करोड़ से अधिक की देंगे सौगात

पीएम मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. गुरुवार की शाम को पटना में प्रधानमंत्री का रोड शो होगा जबकि रात्रि विश्राम राजभवन में ही पीएम करेंगे. शुक्रवार को रोहतास के विक्रमगंज में जनसभा को पीएम संबोधित करेंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 29, 2025 8:17 AM
an image

पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. गुरुवार की शाम को प्रधानमंत्री पटना पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर कई कार्यक्रमों में शामिल होकर पीएम रोड शो करते हुए भाजपा कार्यालय तक आएंगे. पटना में ही रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री रोहतास के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस लौट जाएंगे.

पटना एयरपोर्ट के कार्यक्रम…

पीएम मोदी गुरुवार को शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन होगा. 1200 करोड़ रुपए की लागत से जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनल बना है जिसका लोकार्पण पीएम करेंगे. इसके बाद बिहटा में नये एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की आधारशिला भी पीएम रखेंगे. बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के बाद पीएम रोड शो पर निकलेंगे.

ALSO READ: पटना में आज पीएम मोदी का पांच किलोमीटर लंबा रोड शो, BJP कार्यालय तक 25 संगठन करेंगे प्रधानमंत्री का स्वागत

पटना में रोड शो, राजभवन में रात्रि विश्राम

पटना एयरपोर्ट से पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा. बेली रोड होकर बीजेपी कार्यालय तक पीएम मोदी का रोड शो होगा. जगह-जगह पर उनका स्वागत किया जाएगा. अरण्य भवन से आयकर गोलंबर होते हुए करीब पांच किलोमीटर लंबा और एक घंटे से अधिक समय का यह रोड शो होगा. भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं से पीएम मुलाकात भी करेंगे. उसके बाद गुरुवार को राजभवन में पीएम रात्रि विश्राम करेंगे.

रोतहास के विक्रमगंज में पीएम की जनसभा

शुक्रवार को पीएम मोदी रोतहास के विक्रमगंज में जनसभा करेंगे. इस दिन कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी पीएम करेंगे. पीएम मोदी बिहार को 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे.

नवीनगर सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास

नवीनगर में बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला पीएम मोदी रखेंगे. इस प्रोजेक्ट के तैयार होने पर बिहार को 1500 मेगावट बिजली मिलेगी.

पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास होगा

करीब 3712 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे. इस फोरलेन सड़क के बनने से लखनऊ, रांची, कोलकाता और वाराणसी का सफर आसान हो जाएगा.

गंगा पर बनने वाले तीन लेन पुल का शिलान्यास

बक्सर और यूपी के भरौली के बीच बनने वाले पुल का भी शिलान्यास पीएम करेंगे. गंगा नदी पर तीन लेन का यह पुल बनेगा जो करीब 3.2 किलोमीटर लंबा होगा. पूर्वांचल और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को यह पुल सीधा जोड़ेगा. करीब 368 करोड़ रुपए की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version