ललितग्राम बाइपास समेत 4 नयी रेललाइनों पर 24 अप्रैल से दौड़ेंगी ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Pm Modi Bihar Visit: बिहार के चार रेलखंडों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. पीएम मोदी 24 अप्रैल को इन रेलखंडों का लोकार्पण करने वाले हैं. ललितग्राम बाइपास लाइन समेत 4 रेलखंड इनमें शामिल हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 22, 2025 12:43 PM
feature

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी बिहार को इस दौरे में कई सौगात देकर जाएंगे. खासकर रेलवे से जुड़ी कई योजनाओं से बिहार के लोगों को लाभ मिलेगा. चार रेलखंडों का लोकार्पण भी पीएम मोदी के हाथों होगा. इन रेलखंडों के चालू होने का इंतजार लंबे समय से लोगों को रहा है.

चार रेलखंडों का लोकार्पण करेंगे पीएम

समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार को कई सौगात देंगे. जिन चार रेलखंडों का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों होगा, उनमें ललित ग्राम बाइपास, सुपौल-पिपरा रेलखंड,अलौली-खगड़िया रेलखंड, और हसनपुर-बिथान रेलखंड शामिल हैं.

ALSO READ: बिहार का नक्सली अरविंद 4 साल पहले ही करवा रहा था अपना श्राद्ध, एनकाउंटर में ही लिखी थी मौत

हसनपुर-बिथान रेलखंड

हसनपुर-बिथान रेलखंड के चालू होने का इंतजार लोगों को लंबे समय ये था. 2023 में हसनपुर से बिथान स्टेशन तक ट्रेन का ट्रायल लिया गया था. पीएम मोदी अब इस रेलखंड का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद यहां से ट्रेन पकड़कर लोग आ-जा सकेंगे. बिथान से हसनपुर होकर यात्री अब समस्तीपुर भी आ सकेंगे. सवारी गाड़ी से इस रेलखंड का शुभारंभ होगा.

ललिग्राम बाइपास का होगा लोकार्पण

सुपौल के ललिग्राम बाइपास का भी लोकार्पण पीएम करेंगे. इस बाइपास लाइन के चालू होने से सहरसा और निर्मली-झंझारपुर के रास्ते आने वाली दूर की ट्रेनें सीधे जोगबनी, फारबिसगंज समेत पूर्वोत्तर राज्य के लिए निकल जाएंगी. इंजन को रिवर्स करने का झंझट इस बाइपास लाइन के बनने से खत्म हो जाएगा. समय की बचत भी होगी.

सुपौल-पिपरा रेलखंड पर भी दौड़ेगी ट्रेन

सुपौल से पिपरा के बीच 24 अप्रैल से ट्रेन दौड़ने लगेगी. इस रेलखंड का लोकार्पण इस दिन पीएम मोदी करने वाले हैं. फिलहाल एक ट्रेन सहरसा से पिपरा के बीच चलेगी. पीपरा का सहरसा से सीधा जुड़ाव इस रेलखंड से होगा.

खगड़िया-अलौली रेलखंड का भी होगा शुभारंभ

1998 में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने 162 करोड़ की लागत से खगड़िया-अलौली रेलखंड को मंजूरी दी थी. खगड़िया- कुशेश्वर स्थान रेल खंड के तहत खगड़िया-अलौली के बीच पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अब शुरू होने वाला है. खगड़िया से कुशेश्वर स्थान तक पूरा प्रोजेक्ट है. अलौली तक का काम पूरा हुआ है. इस रेलखंड पर अब 24 अप्रैल से ट्रेन दौड़ने लगेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version