पीएम मोदी आज सीवान से भरेंगे हुंकार, बिहार को 5736 करोड़ लागत वाली योजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री

Pm Modi Bihar Visit: पीएम मोदी फिर एकबार बिहार आ रहे हैं. आज शुक्रवार को सीवान में उनका कार्यक्रम है. सीवान में जनसभा को भी पीएम संबोधित करेंगे. बिहार को 5736 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 20, 2025 6:22 AM
an image

पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर आयेंगे. सीवान में उनकी जनसभा होगी. सीवान से वे पांच हजार सात सौ 36 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन करेंगे. नयी दिल्ली से यूपी के कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री वायु सेना के हेलीकाप्टर से सीवान पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा समेत राज्य सरकार के अधिकतर मंत्री और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.

20 दिन बाद दूसरी बार आर रहे प्रधानमंत्री

20 दिन बाद दूसरी बार और इस वर्ष पांचवीं बार बिहार आ रहे पीएम मोदी सीवान से पटना-गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 53,666 गरीब लोगों के खाते में पीएम आवास योजना की पहली किश्त की राशि भेजेंगे. इसके साथ 6684 शहरी गरीबों को पक्के मकान की चाबी सौंपेंगे.

मढौरा रेल फैक्ट्री से गिनी के लिए रेलवे इंजन का पहला खेप रवाना करेंगे

प्रधानमंत्री मढौरा रेल फैक्ट्री से दक्षिणी अफ्रीकी देश गिनी के लिए रेलवे इंजन का पहला खेप रवाना करेंगे. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास माडल के लिए केंद्र का खजाना खोल दिया है.

ALSO READ: Vande Bharat: कहां-कहां रुकेगी पाटलिपुत्र से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, किस स्टेशन से कितना किराया लगेगा, यहां जानें सबकुछ

सीवान की धरती से बिहार को 5736 करोड‍़ रुपये की योजनाओं की सौगात

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री सीवान की धरती से बिहार को 5736 करोड‍़ रुपये की कुल 22 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का उपहार देंगे. इसके साथ ही राज्य को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलेगी, जो पाटलिपुत्र जंक्शन और गोरखपुर के बीच चलेगी.सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार आना इस राज्य के विकास को नई ऊंचाई पर ले जायेगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री अमृत भारत की 11 और नमामि गंगे की चार परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस पर 2997 करोड़ रुपये खर्च होंगे.इसके अलावा वे वैशाली-देवरिया रेलखंड का उद्घाटन करेंगे.

सीवान विकास के इस सफर की अगली मंजिल का गवाह बनेगा

सम्राट चौधरी ने कहा कि 29-30 मई को प्रधानमंत्री की दो दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान 50 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ था. सीवान विकास के इस सफर की अगली मंजिल का गवाह बनेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version