PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के स्वागत की अनोखी तैयारी, सोंधी मिट्टी में यूं किया कलात्मक श्रृंगार

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आने वाले हैं. ऐसे में उनके आगमन की तैयारी भव्य तरीके से की जा रही है. दरअसल, चर्चित अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार की सोंधी मिट्टी से प्रधानमंत्री मोदी की खूबसूरत तस्वीर बनाकर अनोखे स्वागत की तैयारी की है.

By Preeti Dayal | July 17, 2025 10:36 AM
an image

PM Modi Bihar Visit: बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं. इस दौरान बिहार के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. वहीं, पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ऐसे में बापू की कर्मभूमि चंपारण के पावन धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एक बार फिर से उत्साहित हुए देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार की सोंधी मिट्टी से प्रधानमंत्री मोदी की खूबसूरत तस्वीर बनाकर अनोखे स्वागत की तैयारी की है.

10 घंटे में बनाई मूर्ति

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी 10 घंटों के कठिन परिश्रम के बाद एक फीट ऊंची पीएम की मूर्ति बनाई और लिखा- “वेलकम टू बिहार मोदी जी”. मधुरेंद्र की यह कलाकृति इतनी आकर्षक है कि, लोग इसे अपने सोशल मिडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं, जिससे यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई.

सैंड आर्टिस्ट ने क्या कहा?

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीएम मोदी की स्टेच्यू के निर्माण को लेकर बताया कि, पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है. मुझे खुशी है कि, जब-जब मोदी जी चम्पारण व बिहार की धरती पर आते हैं तब-तब बिहारवासियों को अनेकों नई सौगातें भी देते हैं. इनकी यह सौगातें जनकल्याणकारी होते हैं और हम अपनी इस कलाकृति के माध्यम से मोदी जी का विशेष रूप से अभिनन्दन करते हैं. मेरी यह स्टेच्यू पीएम नरेंद्र मोदी जी के स्वागत में समर्पित हैं.

गांधी मैदान में बड़ी जनसभा

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 जुलाई को मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में जनसभा होगी. इससे पहले 20 जून को उन्होंने सीवान में जनसभा को संबोधित किया था. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पार्टी और प्रशासन की ओर से जोर शोर से तैयारियां भी पूरी कर ली गई है.

बेमिसाल अंदाज में स्वागत

गौरतलब हो कि, प्रधानमंत्री मोदी जब भी बिहार आते हैं तो सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र उनके स्वागत में अपनी बेमिसाल अंदाज में कलाकृतियों का नमूना पेश करते रहते हैं. पीएम मोदी को कभी पीपल के पत्तों में उन्हें उकेरते हैं तो, कभी रेतीले बालू के कणों से लेकिन इस बार उन्होंने बिहार की सोंधी मिट्टी से श्रृंगार किया है.

Also Read: Bihar News: बिहार में भयंकर बारिश ने टूरिज्म पर लगाया ब्रेक, इन दो खूबसूरत वॉटरफॉल में खतरा, लगी रोक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version