Bihar Politics: PM मोदी और CM नीतीश ने मांझी को दिया सर्वाधिक सम्मान, JDU ने ‘हम’ के आरोपों को बताया बेबुनियाद

Bihar Politics: जीतनराम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव में हम पार्टी के लिए 40 सीटों की मांग की. इस पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा था कि किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी ये तय हो चुका है. अब मांझी के बयान पर जदयू की प्रतिक्रिया आई है.

By Paritosh Shahi | January 20, 2025 3:19 PM
an image

Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार की सियासत और राजनीतिक समीकरणों को लेकर चल रही अफवाहों पर कहा कि ‘हम’ पार्टी की अनदेखी को लेकर उठ रहे सवाल बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी को सही मायने में सम्मान दिया है.

2025 में फिर आएंगे नीतीश

नीरज कुमार ने कहा, “रही बात दूसरे राज्यों में सीटों के बंटवारे को लेकर, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देना मेरे क्षेत्राधिकार में नहीं आता है. लेकिन जहां तक जीतनराम मांझी का सवाल है, तो हमने उन्हें पहले भी सरकार में सम्मान दिया था, अभी भी सम्मान दिया है और तीसरा सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है कि अभी भी एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन खुले मैदान में हो रहा है. इस सम्मेलन में हम पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सभी भाग ले रहे हैं और यह हुंकार भी भर रहे हैं कि 2025 में फिर से नीतीश आएंगे.”

तेज प्रताप यादव पर कसा तंज

जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि मैं एक बार फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि गठबंधन में किसी भी प्रकार की दरार नहीं है. हम सभी मजबूती के साथ एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े हैं. जीतनराम मांझी सीटों के आवंटन को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत रहें. उन्होंने तेजप्रताप यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि वो इंटर पास हैं. देखने में भी अच्छे हैं. ऐसा मैं नहीं, बल्कि लोग कहते हैं. वो धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और पूजा-पाठ में ज्यादा विश्वास रखते हैं. बड़े पुत्र होने के बावजूद उन्हें परिवार की राजनीति से दरकिनार कर दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लालू को बताया अयोग्य

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की लालू प्रसाद यादव से बढ़ती नजदीकी पर नीरज कुमार ने कहा, ” लालू प्रसाद यादव राजनीतिक रूप से अयोग्य घोषित हो चुके हैं. लालू यादव के बारे में यह स्पष्ट धारणा बन चुकी है कि वो राजनीतिक मोर्चे पर नजरबंद हो चुके हैं. लालू को रबर स्टांप बनाने की तैयारी है. राजनीति में उनकी भूमिका निष्क्रिय कर दी गई है. हालांकि, यह उनका व्यक्तिगत मामला है और पारस जी उनके पास जाकर अनुनय-विनय कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें इससे कुछ भी खास हासिल होने वाला नहीं है.”

बिहार कांग्रेस के नेताओं को बताया अल्पज्ञानी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जातीय जनगणना पर उठाए सवाल पर भी जदयू प्रवक्ता ने कहा, “बिहार में कांग्रेस के नेता अल्पज्ञानी हैं. तेजस्वी यादव इस पर श्रेय ले रहे हैं और आप कह रहे हैं कि यह रिपोर्ट गलत है, तो अब तेजस्वी यादव को जुबान खोलना चाहिए और उन्हें यह बताना चाहिए कि वो फर्जी हैं या राहुल गांधी फर्जी हैं.”

इसे भी पढ़ें: जीतनराम मांझी का राहुल गांधी पर हमला, कांग्रेस नेता के बयान को बताये बचकानी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version