पीएम मोदी ने बिहार को दी 7200 करोड़ की सौगात, 4 अमृत भारत ट्रेन-रेललाइन और IT पार्क समेत जानिए क्या कुछ मिला

PM Modi Gifts: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी आए. यहां आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बिहार को 7200 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. 4 अमृत भारत एक्सप्रेस को भी रवाना किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 18, 2025 12:33 PM
an image

पीएम मोदी फिर एकबार बिहार आए हैं. शुक्रवार को मोतिहारी से पीएम मोदी ने बिहार को कई सौगात दिए. मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने शिरकत की. इस दौरान बिहार को करीब 7200 करोड़ रुपए की योजनाओं की उन्होंने सौगात दी. कनेक्टिविटी, आइटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट का उन्होंने शिलान्यास और उद्घाटन किया. 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दरभंगा एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, मोतिहारी से पीएम ने दिए कई सौगात

पीएम मोदी तय कार्यक्रम के तहत पहले दरभंगा एयरपोर्ट आए और उसके बाद हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचे. गांधी मैदान में उनका भव्य स्वागत हुआ. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राज्य के दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में पीएम मोदी ने बिहार को अनेकों सौगात दिए. इस दौरान कई मंत्री, सांसद आदि भी मंच पर मौजूद रहे.

ALSO READ: चुनावी साल में पांचवी बार बिहार आए पीएम मोदी, मोतिहारी में सीएम नीतीश के साथ जनता के बीच से होकर मंच तक पहुंचे

दरभंगा में आइटी पार्क का लोकार्पण

मोतिहारी से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में लगभग 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार बिहार के दूसरे आइटी पार्क का वर्चुअल माध्यम से ही लोकार्पण किया. 5398 करोड़ की लागत वाली रेलवे की परियोजनाओं की शुरुआत की गयी. पीएम मोदी ने पटना-दिल्ली समेत अन्य रूटों के लिए चार अमृत भारत की भी सौगात बिहार को दी है.

सड़क योजना की शुरुआत की, लाभुकों को पैसे ट्रांसफर किए

पीएम मोदी ने 1173 करोड़ की सड़क की योजना की भी शुरुआत की. जबकि 63 करोड़ की लागत वाली इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी से जुड़ी योजनाओं की आधारशिला रखी. पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए 162 करोड़ और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 400 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए गए.

रेलवे के इन प्रोजेक्टों की दी सौगात…

  • 4079 करोड़ से दरभंगा-नरकटियागंज रेल ट्रैक के दोहरीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया.
  • पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ से वंदे भारत ट्रेनों के मेंटनेंस के लिए रख-रखाव ढांचे का भी शिलान्यास किया.
  • दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर के बीच 26 किलोमीटर की रेललाइन के दोहरीकरण प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ.
  • भटनी-छपरा ग्रामीण रेलखंड (114 KM) में 153 करोड़ से ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य का शिलान्यास
  • भटनी-छपरा रेलखंड में ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन कार्य का उद्घाटन, कुल लागत 232 करोड़
  • समस्तीपुर-बछवाड़ा रेलखंड (34KM) में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का उद्घाटन , कुल लागत 53 करोड़

4 अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात

पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नयी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर) अमृत भारत एक्सप्रेस
मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर) अमृत भारत एक्सप्रेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version