PM Modi Gifts: पीएम मोदी आज बिहार को देंगे कई सौगात, इन रेल लाइनों का भी होगा शुभारंभ…

PM Modi Gifts: पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री बिहार को आज अनेकों सौगात देने वाले हैं. कई रेल लाइनों का शुभारंभ होगा. अमृत भारत और वंदे मेट्रो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 24, 2025 6:17 AM
an image

PM Modi Gifts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार आ रहे हैं. मधुबनी के झंझारपुर से पीएम मोदी देशभर में ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे. झंझारपुर से पीएम देशभर को 13,480 करोड़ की सौगात देंगे. बिहार को भी इस दौरान कई सौगात मिलने वाला है. इधर, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी है.

सादगी भरा होगा पीएम का कार्यक्रम, प्रधानमंत्री का सम्मान भी नहीं होगा

पीएम मोदी सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर मधुबनी में बने हेलीपैड से अपने विशेष वाहन से सीधे मंच तक आएंगे. उनके इस कार्यक्रम को बेहद सादगी के साथ संपन्न किया जाएगा. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जानमाल की हुई क्षति से पूरा देश आहत है. पीएम का कार्यक्रम भी सादगी के साथ ही किया जाएगा. कार्यक्रम में पीएम को सम्मानित करने या ढोल बाजा का किसी तरह का आयोजन नहीं होगा. बुधवार को एनडीए के सीनियर नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस को इसकी जानकारी दी है.

ALSO READ: Patna Weather: पटना में प्रचंड लू का अलर्ट, लोगों को घरों में रहने की अपील, इस दिन बदलेगा मौसम…

पीएम मोदी बिहार को देंगे ये सौगात…

  • पीएम एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के अलावा 340 करोड़ से गोपालगंज मे रेल अपलोडिंग की सुविधा शुरू करेंगे. इससे बिहार मे एलपीजी परिवहन की सुविधा आसान होगी.
  • पीएम मोदी 5030 करोड़ से बिजली वितरण प्रोजेक्ट और 1170 करोड़ रुपये की लागत वाला बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.
  • सहरसा से मुंबई के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल का उद्घाटन पीएम करेंगे. पिपरा से सहरसा और सहरसा से समस्तीपुर के बीच ट्रेन सेवा शुरू करेंगे.
  • प्रधानमंत्री सुपौल-पिपरा रेल लाइन, हसनपुर बिथान रेल लाइन, छपरा और बगहा में दो लेन रेल ओवर ब्रिज भी शुरू करेंगे. खगड़िया-अलौली रेल लाइन भी प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
  • प्रधानमंत्री दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत बिहार के दो लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह को कम्युनिटी इनवेस्टमेंट फंड के तहत 930 करोड़ रुपये वितरित करेंगे.
  • पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत 15 लाख नये लाभार्थी को मंजूरी प्रमाण पत्र पीएम सौंपेगे. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लगभग एक लाख और शहरी के 54 हजार लोगों को आवास की चाबी देंगे.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version