PM Modi in Patna: पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी पूरी, पटना की सड़कों पर उमड़ी भीड़…

PM Modi in Patna पीएम नरेंद्र मोदी के पटना आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विशेष तैयारी की गयी है.

By RajeshKumar Ojha | May 12, 2024 5:53 PM
an image

PM Modi in Patna प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजधानी पटना की सड़क पर उमड़ पड़े हैं. पीएम नरेंद्र मोदी का पहले ये रोड शो राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे से शुरू होना था, लेकिन अब यह रोड शो पटना के भट्टाचार्य रोड से शुरू होकर कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक निकाला जायेगा. सीएम नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ रोड शो में शामिल रहेंगे. पीएम के रोड शो को लेकर जिला प्रशासन व भाजपा की ओर से जोर-शोर से तैयारी की गई है. पीएम के तय रूटों पर 600 से अधिक पुलिसकर्मी व रैफ के जवान आदि की तैनाती की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के पटना आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. करीब डेढ दर्जन जगहों पर मंच बनाए गए हैं जहां से भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा. मंत्रोच्चार से उस समय वातावरण गूंजेगा और पीएम पर फूलों की बारिश भी की जाएगी. देखिए वीडियो..

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version