PM Modi in Patna प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजधानी पटना की सड़क पर उमड़ पड़े हैं. पीएम नरेंद्र मोदी का पहले ये रोड शो राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे से शुरू होना था, लेकिन अब यह रोड शो पटना के भट्टाचार्य रोड से शुरू होकर कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक निकाला जायेगा. सीएम नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ रोड शो में शामिल रहेंगे. पीएम के रोड शो को लेकर जिला प्रशासन व भाजपा की ओर से जोर-शोर से तैयारी की गई है. पीएम के तय रूटों पर 600 से अधिक पुलिसकर्मी व रैफ के जवान आदि की तैनाती की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के पटना आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. करीब डेढ दर्जन जगहों पर मंच बनाए गए हैं जहां से भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा. मंत्रोच्चार से उस समय वातावरण गूंजेगा और पीएम पर फूलों की बारिश भी की जाएगी. देखिए वीडियो..
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान