PM Modi: बिहार को फिर सौगात देने आ रहे हैं पीएम मोदी, शिवराज सिंह ने बताया इस बार क्या होगा खास

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी आ रहे हैं. इस दिन पीएम बिहार के लोगों को कई सौगात देंगे. पीएम यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसमें लाखों लोग के आने की उम्मीद है.

By Paritosh Shahi | April 12, 2025 6:35 PM
an image

PM Modi: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पटना पहुंचे. पटना में वह ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, “विकसित भारत का निर्माण हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है और विकसित भारत के लिए विकसित बिहार एनडीए की दोनों सरकार मिलकर बना रही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास और जनता के कल्याण के लिए अनेकों सौगातें दी जा रही है.”

पीएम मोदी बिहार को क्या-क्या सौगात देंगे

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की जनता को कई नई सौगात देंगे. उन्होंने कहा, “बिहार के मधुबनी में पीएम नरेंद्र मोदी का एक भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के जरिए 5 लाख 20 हजार नए मकानों का लाभ पीएम आवास योजना के तहत दिया जाएगा. जिसकी कुल लागत 8000 करोड़ रुपये होगी.”

शिवराज सिंह ने कहा कि पिछले साल 7 लाख 90 हजार मकान दिए जा चुके हैं और अब बचे हुए मकानों का वितरण पीएम मोदी के हाथों होगा. उन्होंने बताया कि पंचायती राज दिवस पर एक बड़ा राष्ट्रीय सम्मेलन भी होगा, जिसमें देशभर के चुने हुए प्रतिनिधि शामिल होंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

इस साल 20 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

बिहार सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं का बिहार में बेहतरीन तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 3 लाख से ज्यादा ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं, और इस साल 20 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. केंद्रीय मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि “सीएम नीतीश के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है। मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं.”

भागलपुर में दी थी 24 हजार करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आये थे. इस दौरान उन्होंने इसमाइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज लोगों को समर्पित किया था. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उ‌द्घाटन किया. पीएम मोदी ने अपने पिछले दौरे में बिहार को 24 हजार करोड़ की सौगात दी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version