बिहार के भागलपुर में ही क्यों हो रही पीएम मोदी की बड़ी सभा? सम्राट चौधरी ने बताया अगली बार कहां आएंगे प्रधानमंत्री

PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा इसबार बिहार के भागलपुर में ही क्यों हो रही है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी वजह बतायी है और आगे का भी कार्यक्रम बताया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 15, 2025 3:17 PM
an image

पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार आ रहे हैं. भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री तीन लाख किसानों को सम्मान निधि का वितरण करेंगे. इस दौरान किसान सभा का आयोजन हवाई अड्डा मैदान में होना है. करीब पांच लाख लोगों के जुटने का दावा भाजपा की ओर से किया जा रहा है. 13 जिलों के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसे लेकर जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एनडीए के कई मंत्री व दिग्गज नेताओं को टास्क सौंपा गया है. वहीं शनिवार को भागलपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया है कि पीएम के इस कार्यक्रम के लिए भागलपुर को ही कार्यक्रम स्थल के रूप में क्यों चुना गया.

भागलपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भागलपुर पहुंचे. भागलपुर के अतिथि गृह में उनका गर्मजोशी से स्वागत भाजपा नेताओं ने किया. पत्रकारों ने जब सवाल किया कि आखिर भागलपुर को ही पीएम के कार्यक्रम के लिए क्यों चुना गया तो इसका जवाब डिप्टी सीएम ने दिया.

ALSO READ: बिहार में 3 लाख किसानों के घर जाकर आमंत्रण-पत्र सौंपेगी भाजपा, दावा- भागलपुर में होगी पीएम मोदी की सबसे बड़ी जनसभा

भागलपुर में कार्यक्रम रखने की वजह, उपमुख्यमंत्री ने बताया

सम्राट चौधरी ने कहा कि यह पूरा इलाका किसानी पर ही निर्भर है. पीएम इससे पहले दरभंगा जा चुके थे. ये पूरा इलाका छूटा हुआ था इसलिए यहां कार्यक्रम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का इसके बाद भी कार्यक्रम होना बाकि है. इसके बाद वो भागलपुर के विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी आएंगे.

भागलपुर में जुटेंगे लाखों की संख्या में किसान- भाजपा का दावा

बता दें कि भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होने वाले कार्यक्रम व जनसभा को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को भागलपुर में 11 जिलों के 937 पार्टी पदाधिकारी आए. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कद्दावर नेता बैठक में शामिल हुए और आगे की रणनीति पर विचार किया. भाजपा ने दर्जन भर से अधिक केंद्रीय मंत्रियों को भी टास्क सौंपा है. भाजपा के कार्यकर्ता 3 लाख किसानों के घर आमंत्रण कार्ड लेकर अगले आठ दिनों के अंदर पहुंचेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version