PM Modi Patna Road Show राजधानी पटना पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है. पीएम के रोड शो को लेकर भारी भीड़ देखी जा रही है. पटना जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अपने रथ पर सवार होकर पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी के रथ पर सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पटना साहिब प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद हैं.
बिहार में दो दिनों के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आए हैं. 12 और 13 मई को वे अलग-अलग राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पहले दिन वे राजधानी पटना में रोड शो कर रहे हैं. इसको लेकर राजधानी पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी भी तैनात है. वहीं, इसको लेकर पटना वासियों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से पीएम का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें.. PM Modi in Patna: पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी पूरी, पटना की सड़कों पर उमड़ी भीड़…
यह पहला अवसर है कि कोई पीएम पटना में रोड शो कर रहे हैं. राजधानी पटना के लोगों में भी इसको लेकर उत्साह और उमंग है. पीएम का यह रोड शो दो किमी होने वाला था, लेकिन भारी देख कर रोड शो के लिए एक किमी और दूरी बढ़ा दी गई है. अब कुल तीन किमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना में रोड शो करेंगे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान