Lok Sabha Election 2024: पटना में पीएम मोदी के रोड शो में उमंग और उत्साह का संगम

PM Modi Patna Road Show राजधानी पटना में पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो कर रहे हैं. इसको लेकर राजधानी पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

By RajeshKumar Ojha | May 12, 2024 9:22 PM
an image

PM Modi Patna Road Show राजधानी पटना पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है. पीएम के रोड शो को लेकर भारी भीड़ देखी जा रही है. पटना जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अपने रथ पर सवार होकर पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी के रथ पर सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पटना साहिब प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद हैं.

बिहार में दो दिनों के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आए हैं. 12 और 13 मई को वे अलग-अलग राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पहले दिन वे राजधानी पटना में रोड शो कर रहे हैं. इसको लेकर राजधानी पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी भी तैनात है. वहीं, इसको लेकर पटना वासियों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से पीएम का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें.. PM Modi in Patna: पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी पूरी, पटना की सड़कों पर उमड़ी भीड़…

यह पहला अवसर है कि कोई पीएम पटना में रोड शो कर रहे हैं. राजधानी पटना के लोगों में भी इसको लेकर उत्साह और उमंग है. पीएम का यह रोड शो दो किमी होने वाला था, लेकिन भारी देख कर रोड शो के लिए एक किमी और दूरी बढ़ा दी गई है. अब कुल तीन किमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना में रोड शो करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version