फरवरी में बिहार आयेंगे पीएम मोदी, 24 को भागलपुर के किसानों को देंगे सौगात

PM Modi: 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आएंगे. इस दौरान यहां के किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही बिहारवासियों को कई और सौगात देंगे.

By Ashish Jha | January 24, 2025 7:41 AM
feature

PM Modi: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले माह बिहार आ रहे है. चुनावी वर्ष में प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार प्रवास होगा. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आएंगे. इस दौरान यहां के किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही बिहारवासियों को कई और सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार प्रवास के दौरान केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं की शुरुआत भी कर सकते हैं.

बिहार आ रहे केंद्रीय कृषि मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार प्रवास को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार, 24 जनवरी को बिहार आ रहे हैं. वे पीएम मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आने की संभावना है. उधर, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को ही इसकी तैयारियों की समीक्षा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे.

भागलपुर में होगी समीक्षा बैठक

शिवराज शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कृषि एवंस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.05 बजे भागलपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सारी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. मंत्री दोपहर 2.45 बजे एयरपोर्ट से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. मंत्रियों के आगमन को लेकर भागलपुर डीएम ने सारी तैयारी पुख्ता कर ली है. सुरक्षा से लेकर लाइजनिंग तक के लिए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर ली गई है.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version