PM Modi Bihar Visit: 20 जून को फिर बिहार आएंगे पीएम मोदी, देंगे विकास की नई सौगातों का तोहफा

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई के बाद 20 जून को एक बार फिर बिहार दौरे पर आएंगे. इस दौरे में वे राज्य को कई नई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह दौरा भी बड़े स्तर पर आयोजित होगा और चुनाव से पहले एक और बड़ा संदेश देगा.

By Abhinandan Pandey | May 27, 2025 3:50 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार दौरे पर पटना पहुंचेंगे और राज्य को 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा यह दौरा राजनीतिक रूप से जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही विकास के लिहाज़ से भी ऐतिहासिक माना जा रहा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस दौरे की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन 29 मई की शाम 5 बजे पटना एयरपोर्ट पर होगा. वहां से वे रोड शो की शुरुआत करेंगे, जो शेखपुरा मोड़, हाईकोर्ट, इनकम टैक्स चौराहा होते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक जाएगा.

महिलाओं की आरती और फूलों की बारिश से होगा स्वागत

पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भारी उत्साह है. 32 स्वागत मंच बनाए गए हैं, जहां हजारों की संख्या में आम लोग और पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. खास बात यह है कि कई स्थानों पर महिलाएं आरती उतारेंगी और फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगी.

फिर 20 जून को मोदी आएंगे बिहार

30 मई को प्रधानमंत्री रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे जनता के सामने सरकार की उपलब्धियां और विकास योजनाएं रखेंगे. डॉ. जायसवाल ने यह भी बताया कि पीएम मोदी 20 जून को एक बार फिर बिहार आएंगे और तब भी कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

विकास की बड़ी सौगातें: सड़कों से बिजली तक

इस दौरे में प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें पटना-गया-डोभी सड़क (5519 करोड़), गोपालगंज एलिवेटेड रोड (249 करोड़), पटना-आरा-सासाराम सड़क (3712 करोड़), वाराणसी-कोलकाता कॉरिडोर (लगभग 6000 करोड़), रामनगर-कच्ची दरगाह सड़क (1083 करोड़), बक्सर-भरौली पुल (531 करोड़) और पटना एयरपोर्ट (1200 करोड़) जैसी योजनाएं शामिल हैं.

2400 मेगावाट की बिजली परियोजना का भी होगा शिलान्यास

इसके अलावा, औरंगाबाद में नवीनगर सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के स्टेज-2 के तहत 2400 मेगावाट की बिजली परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा, जो राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. पीएम मोदी का यह दौरा बिहार के लिए न केवल राजनीतिक संदेश देगा, बल्कि राज्य के विकास को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा.

Also Read: पीएम मोदी बिहार को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात, पटना में भव्य स्वागत की तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version