भागलपुर में पीएम मोदी की जनसभा के लिए दर्जन भर से अधिक मंत्रियों की लगी ड्यूटी, JDU नेताओं को भी मिला टास्क

Pm Modi Bihar Visit: भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दर्जन भर से अधिक मंत्रियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जदयू के भी नेताओं को टास्क मिला है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 15, 2025 11:32 AM
feature

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार आ रहे हैं. भागलपुर के भागलपुर आने वाले हैं. जहां हवाई अड्डा मैदान में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में पीएम शामिल होंगे. यहां जनसभा को भी प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, किसान सभा में 13 जिलों के तीन लाख किसानों के साथ दो लाख से अधिक आम लोग भी इस सभा में शामिल होंगे. भाजपा के 11 जिलों के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक की. वहीं एनडीए के नेताओं की ड्यूटी इस जनसभा को सफल बनाने के लिए लगा दी गयी है.

7 जिलों में जदयू के नेता समन्यवय का काम देखेंगे

भागलपुर आ रहे पीएम मोदी की जनसभा व किसान सम्मान निधि कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी भाजपा के साथ-साथ एनडीए के अन्य घटक दल भी उठा रहे हैं. 13 जिलों में 7 जिलों में जदयू से जुड़े केंद्र व बिहार सरकार के मंत्री, पूर्व सांसद, विधायक, MLC आदि को समन्यवय का काम सौंपा गया है. वहीं बिहार भाजपा के तमाम दिग्गज पूरी तरह ताकत झोंकते हुए दिख रहे हैं.

ALSO READ: भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी 24 कमांडो के 4 लेयर वाले सुरक्षा कवच में रहेंगे, सुरक्षाबलों की रहेगी भारी तैनाती

एनडीए के इन नेताओं की लगी ड्यूटी

पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुंगेर में केंद्रीय मंत्री सह जदयू सांसद ललन सिंह, मधेपुरा में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और मदन सहनी को, पूर्णिया में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा और मंत्री लेशी सिंह को, शेखपुरा में पूर्व विधायक रणधीर सोनी और एमएलसी ललन महतो को, कटिहार में विधायक विजय सिंह और पूर्व सांसद दुलाल चंद गोस्वामी को जबकि नवगछिया के समन्यवय की कमान पूर्व सांसद सह जदयू नेता बुलो मंडल को दी गयी है.

भागलपुर के विधानसभाओं का जिम्मा तीन मंत्रियों के पास

भागलपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों के समन्यवय की जिम्मेवारी तीन मंत्रियों को दी गयी है. मंत्री नितिन नवीन भागलपुर और नाथनगर विधानसभा में लगाए गए हैं जबकि कृष्णनंदन पासवान को सुल्तानगंज और जनराम को कहलगांव और पीरपैंती के समन्यवय की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

13 जिलों के किसानों को जोड़ने के लिए 9 मंत्रियों की लगी ड्यूटी

13 जिलों के किसानों को भागलपुर की जनसभा में शामिल कराने के लिए भाजपा ने 9 मंत्रियों को लगाया है. जिनमें उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रेणु देवी, सुरेंद्र मेहता, केदार गुप्ता, हरि सहनी, नीरज कुमार बबलू, प्रेम कुमार और नीतीश मिश्र शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version