Photos: नरेंद्र मोदी पांचवीं बार भागलपुर आ रहे, युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी, एनडीए ने झोंकी पूरी ताकत

Pm Modi Bhagalpur Visit: नरेंद्र मोदी पांचवीं बार बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. यह पहली बार होगा जब वो किसी सरकारी यात्रा पर आएंगे. भागलपुर में पीएम के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 13, 2025 10:32 AM
feature

PM Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. जहां किसान सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने का दावा एनडीए के द्वारा किया जा रहा है. पीएम किसान सभा के मंच से दो हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा करेंगे. बिहार को कई सौगात मिलने की संभावना है. नरेंद्र मोदी बतौर पीएम चौथी बार भागलपुर आ रहे हैं.

एनडीए ने पूरी ताकत झोंकी, पीएम के आगमन की तैयारी जोरों पर

इससे पहले हर बार चुनावी सभाओं के लिए नरेंद्र मोदी भागलपुर आए. यह पहली बार है जब किसी सरकारी यात्रा पर पीएम भागलपुर आ रहे हैं. एनडीए ने उनके स्वागत के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है. उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी है. कई बैठकें की गयी हैं. वहीं हवाई अड्डा मैदान में युद्धस्तर पर काम चल रहा है जबकि शहरी क्षेत्र को भी चकाचक करने की तैयारी शुरू हो गयी है.

ALSO READ: Photos: पटना जंक्शन पर 4 महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, नहीं थम रहा महाकुंभ जाने वालों का सैलाब

हवाई अड्डा मैदान में उतरेगा पीएम का हेलीकॉप्टर

पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में उतरेगा. यहां बने रनवे की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. हेलीपैड के चारो तरफ बैरिकेडिंग की गयी है. जबकि मैदान में ही हेलीपैड से कुछ दूरी पर बने मंच का भी काम चल रहा है. मंच को दुरुस्त किया जा रहा है.

शहर को भी चकाचक करने का काम शुरू

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर को भी चकाचक बनाने की तैयारी शुरू है. हवाई अड्डा मैदान के आसपास के इलाकों में सफाई अभियान तेज है. जीरोमाइल फ्लाईओवर की दीवार पर मंजूषा पेंटिंग करने की तैयारी है. पीएम जिला अतिथि गृह भी आ सकते हैं. इसे लेकर भी व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है. पीएम के भागलपुर यात्रा को लेकर प्रशासन ने 10 कोषांग का गठन किया है और चिन्हित पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी दी है.

कब-कब भागलपुर आए नरेंद्र मोदी?

बता दें कि नरेंद्र मोदी अंतिम बार वर्ष 2020 में भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान आए थे और विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए को वोट करने की अपील की थी. सबसे पहले वर्ष 2014 में चुनावी सभा के लिए नरेंद्र मोदी भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड आए थे. तब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उसके बाद 2015 में भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में बतौर पीएम उन्होंने परिवर्तन रैली की थी. 2019 में भी पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान आए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version