बिहार में 3 लाख किसानों के घर जाकर आमंत्रण-पत्र सौंपेगी भाजपा, दावा- भागलपुर में होगी पीएम मोदी की सबसे बड़ी जनसभा

PM Modi Bhagalpur Visit: पीएम नरेंद्र मोदी किसान सभा के लिए भागलपुर आने वाले हैं. इसके लिए भाजपा 3 लाख किसानों के घर जाकर आमंत्रण पत्र देगी. पूरी तैयारी जानिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 15, 2025 2:22 PM
feature

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार आ रहे हैं. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसान सभा को पीएम संबोधित करेंगे. इस सभा में 13 जिलों से लाखों की संख्या में किसानों के जुटने का दावा भाजपा के द्वारा किया जा रहा है. बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि यह किसान सभा अबतक की सभी सभाओं के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. एकतरफ जहां जिला प्रशासन पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर रही है तो वहीं एनडीए के भी दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भागलपुर में लग रहा है.

भागलपुर में डीएम ने की अहम बैठक

पीएम मोदी के आगमन को लेकर भागलपुर में तैयारी तेज है. जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक भी लगातार हो रही है. शनिवार को समाहरणालय के समीक्षा भवन में अधिकारियों की अहम बैठक हुई. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बैठक डीएम नवल किशोर चौधरी, डीडीसी, नगर आयुक्त व अन्य पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए.

ALSO READ: भागलपुर में पीएम मोदी की जनसभा के लिए दर्जन भर से अधिक मंत्रियों की लगी ड्यूटी, JDU नेताओं को भी मिला टास्क

हवाई अड्डा का रनवे हो रहा तैयार

कार्यक्रम स्थल भागलपुर का हवाई अड्डा मैदान है. जहां एसएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट का रनवे भी तैयार किया जा रहा है. जहां उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा.

वहीं दूसरी तरह एनडीए के दिग्गज नेताओं का भी जमावड़ा भागलपुर में इन दिनों लग रहा है. केंद्र और बिहार सरकार के कई मंत्री अलग-अलग तिथियों में आकर बैठक कर चुके हैं. शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी भागलपुर पहुंचे. अतिथि भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

इससे पहले शुक्रवार को भाजपा ने भागलपुर में बड़ी बैठक की. इसमें 11 जिलों से करीब 1000 भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे जिन्हें पीएम के कार्यक्रम को लेकर अहम टास्क सौंपा गया है.

किसानों को घर-घर जाकर बांटे जाएंगे आमंत्रण पत्र

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भागलपुर में कहा कि 24 फरवरी को जो किसान सभा हवाई अड्डा मैदान में होगी वो अबतक की सभी सभाओं का रिकॉर्ड तोड़ देगी. इस सभा में 13 जिलों से तीन लाख किसान आएंगे. पांच लाख आमंत्रण पत्र इसके लिए छपवाए गए हैं. एनडीए के कार्यकर्ता एक-एक किसानों के घर पहुंचकर आमंत्रण पत्र सौंपेंगे. आठ दिनों के अंदर में यह काम किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version