पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की हाफ सेंचुरी, ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं बनाया

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में अपने 50वें दौरे की शुरुआत गुरुवार को पटना से की, जहां उन्होंने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और भव्य रोड शो के ज़रिए जनता से सीधा संवाद स्थापित किया. यह दौरा विकास, राजनीति और सुरक्षा के मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | May 29, 2025 6:40 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जब पटना एयरपोर्ट पर कदम रखा, तो यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया. यह बतौर प्रधानमंत्री उनका 50वां दौरा था. एक ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं बनाया. बिहार के विकास और सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर पीएम मोदी ने अपने इस दौरे को “विकास के अर्द्धशतक” की संज्ञा दी.

पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने सबसे पहले नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. इस अत्याधुनिक टर्मिनल से बिहार के हवाई संपर्क को नया आयाम मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने बिहटा एयरपोर्ट की आधारशिला भी वर्चुअली रखी. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस समारोह में मौजूद रहे, जो केंद्र और राज्य के समन्वय का प्रतीक बना.

पटना में पीएम मोदी ने किया भव्य रोड शो

इसके बाद पीएम मोदी ने पटना में एक भव्य रोड शो किया, जो आरण्य भवन से शुरू होकर बीजेपी कार्यालय तक गया. छह किलोमीटर लंबे इस रोड शो में हजारों लोग हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर खड़े नजर आए. जगह-जगह बनाए गए 32 स्वागत मंचों से प्रधानमंत्री का अभिवादन किया गया. सुरक्षा के मद्देनजर 3000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे.

बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनावों के परिणामों से सीख लेते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा की.

शुक्रवार को विक्रमगंज में करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित

शुक्रवार को प्रधानमंत्री रोहतास जिले के विक्रमगंज जाएंगे, जहां वे कई बड़ी सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सासाराम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें पांच से सात लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है. यह सभा केवल एक चुनावी कार्यक्रम नहीं बल्कि पीएम मोदी के बिहार प्रेम का भी परिचायक होगी.

सम्राट चौधरी ने 50वीं यात्रा को बताया ऐतिहासिक

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी की 50वीं यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “बिहार अब मोदी युग के विकास का केंद्र बन चुका है. यह दौरा बताता है कि प्रधानमंत्री के दिल में बिहार विशेष स्थान रखता है.” मोदी की इस यात्रा को ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक मजबूत राजनीतिक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है. पिछली यात्रा में जहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया था, वहीं इस बार उन्होंने विकास की रफ्तार तेज करने का भरोसा दिया है.

Also Read: पीएम मोदी ने किया पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version