पीएम मोदी ने कहा- ‘हमारे लाडले मुख्यमंत्री…’ तो नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ में नहीं छोड़ी कसर

PM Modi Bhagalpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान जनसभा में सीएम नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहा तो नीतीश कुमार ने भी पीएम के तारीफों की पुल बांध दी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 25, 2025 8:39 AM
an image

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को किसान सम्मान जनसभा में शामिल होने बिहार के भागलपुर आए. जहां उन्होंने एक विशाल किसान सभा को संबोधित किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मौजूद रहे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री कहकर उनके नेतृत्व की जमकर तारीफ की तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. विपक्षी खेमे में इसका रिएक्शन भी दिखा.

पीएम मोदी और सीएम नीतीश, दोनों की ट्यूनिंग खूब दिखी

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है.भाजपा ने भागलपुर में आयोजित किसान सभा के जरिए एकतरह से अघोषित चुनावी शंखनाद कर दिया है. पीएम मोदी भागलपुर आकर हुंकार भरे तो इसकी गूंज बिहार के हर कोने में गयी. सियासी संदेश भी यहां से खूब निकले. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एकसाथ खुली जीप से किसानों के बीच से होकर मंच तक गए. वहीं मंच पर भी दोनों की ट्यूनिंग खूब दिखी. वहीं विपक्ष में इसका रिएक्शन भी दिखा. पप्पू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

ALSO READ: नाम के पीएम, काम के प्रचारक! नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर बरसे मुकेश सहनी…

नीतीश कुमार के लिए पीएम ने कहा- ‘हमारे लाडले मुख्यमंत्री…’

भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान सभा में सोमवार को जब पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया तो सीएम नीतीश कुमार के लिए ‘हमारे लाडले मुख्यमंत्री’ शब्द का प्रयोग किया. उनका यह अंदाज सामने बैठे किसानों और एनडीए कार्यकर्ताओं को खूब भाया. जमकर तालियां बजीं. पीएम ने एकतरफ जहां बिना नाम लिए राजद प्रमुख लालू यादव और राबड़ी देवी पर हमला बोला तो वहीं नीतीश सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का काफी विकास हुआ है. पीएम ने कहा-‘ ये मोदी है.नीतीश जी हैं, जो किसानों के हक का किसी को नहीं खाने देंगे. ये काम कोई भ्रष्टाचारी नहीं कर सकता.’

नीतीश ने भी प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में 2005 के बाद से चली एनडीए सरकार के कामों की तारीफ की. बिहार की धरती पर आकर किसानों को पीएम के द्वारा सम्मान निधि राशि देने को सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का हर तरीके से सहयोग मिल रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि जब प्रधानमंत्री आ गए हैं तो इस क्षेत्र के विकास के लिए और भी काम होगा. पूरे बिहार के विकास के लिए काम होगा. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश में विकास कर रहे हैं. पूरे देश में इनके ही नेतृत्व में काम और बढ़ेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version