फरवरी में पीएम मोदी, राहुल गांधी और शरद पवार आ रहे बिहार, पूरे महीने चढ़ा रहेगा सियासी तापमान

Bihar Politics: फरवरी में देश के तीन दिग्गज नेता बिहार आ रहे हैं. इनके दौरे से प्रदेश की सियासत गरमायी रहेगी. जानिए तीनों के कार्यक्रम

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 3, 2025 12:10 PM
an image

देश के कई कद्दावर नेता इस महीने फरवरी में बिहार आ रहे हैं. इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और एनसीपी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार प्रमुख रूप से शामिल हैं. तीनों नेताओं का कार्यक्रम इस महीने तय है. इनमें सबसे पहला आगमन राहुल गांधी का होगा जो पटना के एक कार्यक्रम में आएंगे. वहीं शरद पवार सीमांचल का दौरा करेंगे जबकि पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर आएंगे.

5 फरवरी को राहुल गांधी आ रहे बिहार

नेता विपक्ष राहुल गांधी 5 फरवरी को बिहार आ रहे हैं. पिछले महीने भी राहुल गांधी बिहार आए थे. इसबार पटना में उनका कार्यक्रम है. राहुल गांधी पटना में कृष्ण मेमोरियल हॉल में जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि राहुल गांधी इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक भी कर सकते हैं. कांग्रेस के नेताओं से उनकी मुलाकात होगी.

ALSO READ: बिहार की 150 सीटों पर है शरद पवार की नजर, दो दशक बाद अब आ रहे सीमांचल, I-N-D-I-A पर लेंगे अहम फैसला

24 फरवरी को पीएम मोदी का होगा आगमन

इधर, पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भागलपुर में तय है. पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार आने वाले हैं. प्रधानमंत्री इस दिन भागलपुर आएंगे और किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण पीएम करेंगे. बिहार के लोगों को कई सौगात मिलने की संभावना है. बता दें कि इस साल बिहार में चुनाव होना है और इस चुनावी वर्ष में पीएम का यह पहला बिहार दौरा है. उनके प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी पर दिशा-निर्देश देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भागलपुर आने वाले थे लेकिन मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर पटना से भागलपुर नहीं आ सका था.

27 फरवरी को शरद पवार का है कार्यक्रम

एनसीपी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार भी फरवरी महीने में बिहार आ रहे हैं. शरद पवार सीमांचल के कटिहार आने वाले हैं. 27 फरवरी को कटिहार में शरद पवार का कार्यक्रम है. संगठन की मजबूती को लेकर वो पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने कहा कि दो दशक बाद शरद पवार कटिहार आ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी की नजर बिहार की 150 सीटों पर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version