बिहार की धरती से देश को किया था वादा…
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष नागरिक मारे गये. इस हमले के बाद बिहार की धरती से देश को वादा किया था, आतंकियों के आकाओं को मिट्टी में मिलाने का ऐलान किया था. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देने की बात कही थी. आज जब वापस बिहार आया हूं तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि यह नया भारत है.यह नए भारत की शक्ति है. जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया.
सिंदूर की शक्ति को पाकिस्तान और दुनिया ने भी देख लिया
भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति को पाकिस्तान और दुनिया ने भी देख लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की जो ताकत दुष्मन ने देखी है, यह तो हमारे तरकस का केवल एक ही तीर है.जिन पाकिस्तानी सेना पर आतंकवादियों को फक्र था ,हमारी सेना एकही झटके में उनको घुटनों पर ला दिया.उनके एयरपोर्ट और सैन्य ठिकानों को कुछ ही मिनट में तबाह कर दिया. उन्होंने भारत की ताकत पर जोड़ देते हुए कहा कि यह नया भारत है,नए भारत की ताकत है. इस दौरान पीएम मोदी ने छपरा जिले के रहने वाले बीएसएफ के शहीद इंस्पेक्टर मो इम्तियाज को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस सामाजिक न्याय का नाटक कर रही
प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार को सबसे ज्यादा ठगा है, जिनके कारण लोगों को बिहार छोड़कर जाना पड़ा. आज वही लोग सत्ता पाने के लिए सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैं. कांग्रेस पर हमलावर प्रधानमत्री ने कहा कि जब सभी जगहों से वह हार गयी तो अब सामाजिक न्याय का नाटक करने चली है. कहा कि दशकों तक गरीब, दलित, महादलित,पिछड़ा, अतिपिछड़ा और आदिवासियों के पास न घर था न शौचालय. बैंकों में खाता तो दूर वे बैंक जाने से डरते थे.हमने उनके बैंक खाते खुलवाए, घर और शौचालय बनवाए. प्रधानमंत्री ने कहा पिछड़ा ,अतिपिछड़ा और दलित वर्ग के ही सबसे ज्यादा लोग झोपड़ी में जीवन गुजारा करते थे. करोड़ों लोगों के सिर पर छत तक नहीं थे. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा,क्या यही राजद और कांग्रेस का सामाजिक न्याय था.
कुछ लोगों का सामाजिक न्याय नौकरी के बदले जमीन लेने का था
प्रधानमंत्री ने राजद का नाम लिए बिना ही कहा कि जंगल राज वाले सत्ता में आने के लिए छटपटा रहे. इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. इन लोगों का सामाजिक न्याय गरीबों से जमीन लेकर नौकरी देने की है. उनके राज में बिहार के लोगों को पलायन को मजबूर होना पड़ता था.
जब बिहार में नीतीश आए तो जंगलराज की सरकार गई
बिहार में जब नीतीश कुमार की सरकार बनी और जंगलराज की सरकार गयी तो विकास की राह आगे बढ़ेना लगा. पहले बिहार में एक ही पटना एयरपोर्ट था. लोगों की मांग थी पटना एयरपोर्ट आधुनिक बने,लोगों की मांग पूरी हुई और पटना एयरपोर्ट की क्षमता एक करोड़ पैसेंजर ढ़ोने की हो गयी. कल ही नये टर्मिनल का लोकार्पण किया गया. बिहटा एयरपोर्ट पर 1400 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है.अब तो कई शहरों में एयरपोर्ट खुल रहे हैं. दरभंगा एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए उड़ान है.बिहार हर तरफ फोरलेन का जाल बिछ रहा है.
Also Read: बिहार के इन तीन जिलों में बनेंगे तारामंडल, कॉलेजों में विदेशी भाषा लैब और इंडस्ट्री लिंक की भी होगी शुरुआत