पीएम मोदी फिर आ रहे हैं बिहार, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल समेत कई योजनाओं की देंगे सौगात
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो महीने के अंदर दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. फरवरी में पीएम मोदी भागलपुर के दौरे पर थे, जबकि इस बार वे पटना आएंगे. जहां वे कई योजनाओं की सौगात देंगे.
By Anand Shekhar | March 9, 2025 4:46 PM
PM Modi Bihar Visit: बिहार की राजधानी पटना को जल्द ही नई सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में पटना आ रहे हैं, जहां वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास और कई अन्य विकास परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को बीजेपी कार्यालय में पीएम के इस दौरे की जानकारी दी.
पटना एयरपोर्ट को मिलेगा नया टर्मिनल, बिहटा एयरपोर्ट का भी होगा शिलान्यास
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया गया है. इससे यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और एयरपोर्ट का विस्तार होगा. नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद पटना एयरपोर्ट से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की भी तैयारी है. इसके अलावा पीएम इस दौरे में बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. बिहटा में नए एयरपोर्ट की लंबे समय से मांग थी, जिसे अब केंद्र सरकार पूरा करने जा रही है.
सम्राट चौधरी ने दी जानकारी
पीएम के दौरे की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री से बिहार आने की अपील की गई है, वे अप्रैल में आएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पटना और बिहटा एयरपोर्ट के अलावा कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम बिहार के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, एनडीए के लिए बिहार हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने बिहार के 2025-26 के बजट की जानकारी देते हुए उसकी तारीफ की.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.