बिहार में हो रही हत्याओं पर चुप रहे पीएम : तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मात्र दो दिनों में पटना सहित अन्य जिले में दर्जनभर हत्याएं हो गयीं, लेकिन बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने इस पर चर्चा तक नहीं की.

By RAKESH RANJAN | July 19, 2025 12:48 AM
an image

संवाददाता, पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मात्र दो दिनों में पटना सहित अन्य जिले में दर्जनभर हत्याएं हो गयीं, लेकिन बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने इस पर चर्चा तक नहीं की. इस शासन को वे जंगलराज नहीं कहेंगे. वहीं, बिहार पुलिस के अधिकारी इसे खूनी मौसम बता रहे हैं. शुक्रवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि पूर्व के दौरों की तरह प्रधानमंत्री एक बार फिर पुरानी बातों को दुहराते नजर आये. 132 महीने पहले भी मोतिहारी में चीनी मिल खुलवाकर उसकी चीनी से बनी चाय पीने का वादा वे प्रधानमंत्री बनने के साढ़े 11 साल बाद भी पूरा नहीं कर सके. लेकिन इस पर उन्होंने एक भी शब्द नहीं कहा.बिहार में अनियंत्रित अपराध का दोषी आज से पांच दशक पहले की सरकारों को ठहराते नजर आये. किसानों को अपराधी बताने वाली बिहार पुलिस को सम्मानित किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version