पीएम चार मई को पटना में करेंगे खेलो इंडिया यूथ गेम का उदघाटन

पीएम चार मई को पटना में करेंगे खेलो इंडिया यूथ गेम का उदघाटन

By Mithilesh kumar | April 14, 2025 7:20 PM
an image

संवाददाता,पटना

राज्य में खेल की बुनियादी संरचना होगी मजबूत

पहली बार बिहार में हो रहा खेलो इंडिया यूथ गेम्स

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ”लोगो” बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और खेल भावना का प्रतीक

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ”लोगो” बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और खेल भावना का प्रतीक है. इसका नारंगी और हरा रंग उत्साह और प्रकृति का मेल दर्शाता है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, बिहार के शुभंकर ”गजसिंह” का स्वरूप एवं अवधारणा राज्य की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं खेल भावना का प्रतीक है. यह शुभंकर बिहार की समृद्ध पुरातात्विक विरासत से प्रेरित है, जो पाल काल के दौरान नालंदा एवं बोधगया स्थित मंदिरों और स्तंभों पर अंकित गजसिंह (हाथी-सिंह के संयोग) की मूर्तियों से लिया गया है. गजसिंह, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, बिहार का शुभंकर मात्र एक प्रतीक नहीं, बल्कि सशक्त, साहसी एवं बुद्धिमान खिलाड़ी की भावना का जीवंत रूप है.

डिजाइन में महाबोधि मंदिर, छठ और मधुबनी पेंटिंग्स

डिज़ाइन में महाबोधि मंदिर और नालंदा विश्वविद्यालय का प्रतीक ऐतिहासिक और बौद्धिक विरासत के सम्मान को दर्शाता है. पीपल वृक्ष, गौरैया और गंगेटिक डॉल्फिन प्रकृति और उनके संरक्षण का संदेश देते हैं. मधुबनी पेंटिंग और छठ पूजा जीवंत सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जैव विविधता की मिसाल है. अशोक चक्र और सिंह न्याय, शक्ति और ऐतिहासिक गौरव के प्रतीक हैं. बिहार के नक्शे में सजी यह डिजाइन राज्य की विविध पहचान, सांस्कृतिक धरोहर और खेल संस्कृति के विकास का शक्तिशाली प्रतीक बन चुकी है.

”खेल के रंग- बिहार के संग” स्लोगन

”खेल के रंग! बिहार के संग!” यह केवल नारा नहीं, बल्कि बिहार के खेल पुनर्जागरण का संदेश है, जो राज्य को वैश्विक खेल मानचित्र पर लाने का संकल्प दर्शाता है.इस दौरान आयोजन से संबंधित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version