Home बिहार पटना मधुबनी में सवा घंटे रहेंगे पीएम, विशेष विमान से आयेंगे दरभंगा

मधुबनी में सवा घंटे रहेंगे पीएम, विशेष विमान से आयेंगे दरभंगा

0
मधुबनी में सवा घंटे रहेंगे पीएम, विशेष विमान से आयेंगे दरभंगा

संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में पंचायती राज दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मधुबनी के झंझारपुर इलाके में लोहना रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर करीब सवा घंटे रहेंगे. इसके पहले वे 24 अप्रैल को दिन के करीब 11 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर नयी दिल्ली से विशेष विमान से पहुंचेंगे. वहां से हेलीकाॅप्टर से लोहना रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर करीब साढ़े 11 बजे आयेंगे. कार्यक्रम में भाग लने के बाद पीएम मोदी करीब दिन के एक बजे दरभंगा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दरभंगा एयरपोर्ट से वे कानपुर के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मधुबनी दौरे को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य मुख्यालय स्तर से उपसचिव स्तर के एक पदाधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है ताकि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर नगर निकाय संबंधी व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनी रहें. इसके तहत मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र में 23 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. नगर विकास विभाग ने मधुबनी के डीएम- इओ को पत्र भेजकर अभियान की रूपरेखा तय कर दी है. इसके तहत संपूर्ण शहर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और घाटों की गहन सफाई की जायेगी. विशेष ध्यान उन इलाकों पर रहेगा जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा या जहां वे आमसभा को संबोधित कर सकते हैं. मोदी की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकी सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारियों ने मधुबनी पहुंचकर संभावित स्थलों का जायजा लेने के साथ ही पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ भी बैठक की है. पुलिस मुख्यालय ने पीएम के सुरक्षा घेरा और कार्यक्रम स्थल पर बल की तैनाती की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस और खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. स्थानीय पुलिस व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version