PM AWAS: शहर में रहने वाले गरीबों को भी मिलेगा पक्का घर, PMAY स्कीम के लिए 4148 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
PM AWAS: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का मकसद न सिर्फ आवास निर्माण है. बल्कि, शहरी परिवारों को किफायती दर पर किराये पर घर उपलब्ध कराने और प्राथमिक ऋण संस्थानों (PLI) के सहयोग से घर खरीदने के लिए सहायता देना है.
By Paritosh Shahi | April 10, 2025 7:10 PM
PM AWAS: बिहार के शहरों में रहने वाले गरीबों को भी पक्का घर मिलेगा. बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना को 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, इस योजना के पहले चरण में प्रदेश में अब तक कुल 264604 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं. इनमें से 156550 आवासों का निर्माण हो चुका है. बाकी बचे घरों का निर्माण का काम जारी है. इस योजना के लिए कुल 4148.16 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इसमें से 3111 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 1037 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करेगी.
निजी जमीन वालों को कितना पैसा मिलेगा
पीएमएवाई (शहरी) योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे गरीब परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध , जिनके पास खुद का कोई मकान नहीं है. योजना के तहत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास (बीएलसी) घटक संचालित हैं. नये आवास निर्माण के लिए लाभार्थियों को, जिनके पास निजी 30 वर्गमीटर भूमि है, उन्हें दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिसमें डेढ़ लाख रुपये केंद्र तथा 50 हजार रुपये राज्य सरकार का अनुदान शामिल है.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 की शुरुआत 1 सितंबर 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए की गई है. इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 23 सौ करोड़ 5 हजार 509 लाख 96 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके लिए कुल 261 नगर निकायों से ऑनलाइन के माध्यम से अबतक 4 लाख 33 हजार 508 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 2 लाख 2 हजार 379 लाभुकों का फिजिकल और ऑनलाइन सत्यापन हो चुका है, जिसमें पहले चरण (वित्तीय वर्ष 2024-25) के लिए 1,00,124 लाभुकों के घरों के निर्माण के लिए भारत सरकार ने 20 फरवरी को ही स्वीकृति दे दी है. इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.