Patna News : 20 जून से हड़ताल पर जायेंगे पटना नगर निगम के कर्मी

पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने 20 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. साथ ही 20 मई को चार श्रम कानूनों के विरोध में केंद्रीय श्रमिक संगठनों की प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन करने की भी बात कही है.

By SANJAY KUMAR SING | May 13, 2025 1:12 AM
an image

पटना : पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की बैठक सोमवार को इंटक कार्यालय सदाकत आश्रम में हुई. इसमें 20 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही 20 मई को चार श्रम कानूनों के विरोध में केंद्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल का समर्थन करने की बात कही गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने की. उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों का वेतन तय न्यूनतम वेतन से भी कम है. आंदोलन का पहला एजेंडा आउटसोर्स कर्मियों के लिए सम्मानजनक वेतन लागू करवाना है. प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि आउटसोर्स व्यवस्था समाप्त कर उनके कर्मियों को निकायकर्मी के रूप में सामंजन करने की लडाई जारी रहेगी. बैठक का संचालन संयोजक मंगल पासवान ने किया. दैनिककर्मियों के स्थायीकरण की भी मांग प्रमुख है. बैठक में नगर आयुक्त द्वारा मोबलाइजर को मई माह के बाद से हटाने का भी विरोध किया गया.बैठक में नीरज कुमार वर्मा, मिंता देवी, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version