विवादों में घिरा पीएमसीएच एलुमिनाइ एसोसिएशन का चुनाव

पीएमसीएच का पूर्ववर्ती छात्र संघ का चुनाव का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है

By KUMAR PRABHAT | April 24, 2025 1:03 AM
feature

संवाददाता, पटनापीएमसीएच का पूर्ववर्ती छात्र संघ का चुनाव का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रिंसिपल व छात्र संघ की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है. जबकि कॉलेज से जुड़े फैकल्टी डॉक्टरों का कहना है कि इस विवाद के चलते पीएमसीएच की छवि खराब हो रही है. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ प्रोफेसर विद्यापति चौधरी का कहना है कि वह कॉलेज के प्रिंसिपल हैं और सालों से एसोसिएशन के सदस्य है. इसके चलते एसोसिएशन का चुनाव कराने का अधिकार उनके पास है. इस संबंध में प्रिंसिपल ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 25 फरवरी को एलुमिनाइ एसोसिएशन की न कोई कमेटी गठित और न ही चुनाव या बैठक हुई थी. उसमें वह संरक्षक बनाये गये थे. जबकि मुझे कोई खबर ही नहीं है ओर न कभी ऐसी किसी बैठक में मुझे कभी बुलाया गया है. डॉ सत्यजीत सिंह सेंटरनरी सेलिब्रेशन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में 25 मार्च को अध्यक्ष पद से इस्तीफा लिखकर दे दिए और खुद को इस पद से अलग हो जाने की बात कही. इसमें स्पष्ट लिखे कि मैं डिफंक्ट एलुमिनाइ एसोसिएशन के पद से इस्तीफा देता हूं और एक अप्रैल से नयी एलुमिनाइ कमेटी गठित करने की गुजारिश पूर्ववर्ती विद्यार्थी से करता हूं. प्रिंसिपल ने आगे लिखा है कि प्रश्न उठता है कि जब एसोसिएशन 25 मार्च को डिफंक्ट करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं तो एक अप्रैल को नयी कमेटी गठित करने की गुजारिश की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version