पटना के PMCH में गंभीर मरीज को पूरी रात एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक दौड़ाते रहे डॉक्टर, मौत
PMCH News: पीएमसीएच में गंभीर मरीज को पूरी रात एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक डॉक्टर दौड़ाते रहे. कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात जमीन पर ही गंभीर मरीज पड़ा रहा. जिससे उसकी मौत हो गयी है. बेटे ने पीड़ित पिता की वीडियो फुटेज के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से शिकायत की है.
By Radheshyam Kushwaha | January 14, 2025 4:40 AM
Bihar News: पटना के PMCH में मरीज को भर्ती नहीं करने के मामले में प्लास्टिक सर्जरी विभाग व हड्डी रोग विभाग के डॉक्टरों की लापरवाही उजागर हुई है. समय पर इलाज नहीं मिलने पर मरीज की हालत खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने दोनों विभागों के अध्यक्षों को पत्र लिख कर ऑन ड्यूटी जिम्मेदार डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. दरअसल, पश्चिम चंपारण के 52 वर्षीय रामजी पांडे को आठ जनवरी की रात 10:30 बजे पीएमसीएच लाया गया, जहां इमरजेंसी में पर्ची कटाने के बाद परिजन इमरजेंसी वार्ड के हड्डी रोग विभाग पहुंचे. पैर में घाव (गैंगरिंग) देख कर हड्डी रोग के डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रेफर कर दिया. लेकिन, प्लास्टिक सर्जरी विभाग में मरीज को भर्ती नहीं किया गया. इस मामले की शिकायत मरीज के बेटे विकास पांडे ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को किया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया.
यहां देखें पूरी घटनाक्रम का वीडियो
11 घंटे तक जमीन पर पड़ा रहा मरीज
मृतक के बेटे विकास पांडे ने बताया कि पिता को शुगर बीमारी के साथ बायें पैर में घाव हो गया था. पीएमसीएच आने के बाद प्लास्टिक सर्जरी व हडडी रोग विभाग के डॉक्टरों ने भर्ती नहीं लिया और एक दूसरे वार्ड में बार-बार जाने को बोल रहे थे. पूरी रात उन्हें भर्ती नहीं किया गया. पिता की हालत खराब होते देख बेटे ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को वीडियो फुटेज के साथ शिकायत की. करीब 11 घंटे के बाद मरीज को अगले दिन नौ जनवरी की सुबह नौ बजे भर्ती किया गया. हालांकि, मरीज के भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होती गयी और रविवार की सुबह मरीज की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ऑन ड्यूटी डॉक्टर घटना के समय ड्यूटी से गायब थे, जिसके चलते पूरी रात मरीज भर्ती नहीं हो पाया और कड़कड़ाती ठंड में जमीन पर ही पड़ रहा.
दोषी डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
पीएमसीएच अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने कहा कि मरीज को समय पर भर्ती नहीं करना यह काफी गंभीर मामला है. मामला संज्ञान में आते ही जिम्मेदार ऑन ड्यूटी डॉक्टर स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही प्लास्टिक सर्जरी व हड्डी रोग विभाग के अध्यक्षों को पत्र लिख लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को चिह्नित कर नाम मांगा गया है, ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.