Patna News पीएमसीएच में मरीज को भर्ती नहीं करने के मामले में प्लास्टिक सर्जरी विभाग व हड्डी रोग विभाग के डॉक्टरों की लापरवाही उजागर हुई है. समय पर इलाज नहीं मिलने पर मरीज की हालत खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने दोनों विभागों के अध्यक्षों को पत्र लिख कर ऑन ड्यूटी जिम्मेदार डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. दरअसल, पश्चिम चंपारण के 52 वर्षीय रामजी पांडे को आठ जनवरी की रात 10:30 बजे पीएमसीएच लाया गया, जहां इमरजेंसी में पर्ची कटाने के बाद परिजन इमरजेंसी वार्ड के हड्डी रोग विभाग पहुंचे. पैर में घाव (गैंगरिंग) देख कर हड्डी रोग के डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रेफर कर दिया.
लेकिन, प्लास्टिक सर्जरी विभाग में मरीज को भर्ती नहीं किया गया. इस मामले की शिकायत मरीज के बेटे विकास पांडे ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को किया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया.
11 घंटे तक जमीन पर पड़ा रहा मरीज
मृतक के बेटे विकास पांडे ने बताया कि पिता को शुगर बीमारी के साथ बायें पैर में घाव हो गया था. पीएमसीएच आने के बाद प्लास्टिक सर्जरी व हडडी रोग विभाग के डॉक्टरों ने भर्ती नहीं लिया और एक दूसरे वार्ड में बार-बार जाने को बोल रहे थे. पूरी रात उन्हें भर्ती नहीं किया गया. पिता की हालत खराब होते देख बेटे ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को वीडियो फुटेज के साथ शिकायत की.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें…
करीब 11 घंटे के बाद मरीज को अगले दिन नौ जनवरी की सुबह नौ बजे भर्ती किया गया. हालांकि, मरीज के भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होती गयी और रविवार की सुबह मरीज की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ऑन ड्यूटी डॉक्टर घटना के समय ड्यूटी से गायब थे, जिसके चलते पूरी रात मरीज भर्ती नहीं हो पाया और कड़कड़ाती ठंड में जमीन पर ही पड़ रहा.
दोषी डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
मरीज को समय पर भर्ती नहीं करना यह काफी गंभीर मामला है. मामला संज्ञान में आते ही जिम्मेदार ऑन ड्यूटी डॉक्टर स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही प्लास्टिक सर्जरी व हड्डी रोग विभाग के अध्यक्षों को पत्र लिख लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को चिह्नित कर नाम मांगा गया है, ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके. डॉ आइएस ठाकुर, अधीक्षक, पीएमसीएच.
ये भी पढ़ें.. BPSC Protest: खान सर, गुरु रहमान समेत इनको बीपीएससी ने भेजा नोटिस, लगाया ये गंभीर आरोप
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान