आनंद तिवारी, पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को जल्द ही इ-हॉस्पिटल बनाने की तैयारी है. मरीज को कब कौन सा इंजेक्शन और कौन सी दवा दी गयी, जांच रिपोर्ट सहित मरीज का पूरा मेडिकल डाटा ऑनलाइन हो जायेगा, जिसे बिहार के साथ-साथ देश के किसी भी हिस्से में ऑनलाइन बैठ कर भी देखा जा सकेगा. इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि मरीज को प्रदेश से बाहर जैसे दिल्ली एम्स, लखनऊ, मुंबई टाटा मेमोरियल, चंडीगढ़ जैसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज संस्थानों में जाने वाले मरीजों को रिकॉर्ड साथ नहीं ले जाना पड़ेगा. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डिजिटल इंडिया के तहत बिहार स्वास्थ्य विभाग ने इसकी शुरुआत करने की तैयारी की है.
संबंधित खबर
और खबरें