संवाददाता, पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 मई को पटना में होने वाला रोड शो ”मोदी शो” के रूप में दिखेगा. यह रोड शो डाकबंगला चौराहे से शुरू होकर न्यू डाकबंगला रोड, एग्जीबिशन रोड चौराहे से कदमकुआं, उमा सिनेमा हॉल, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के पास जाकर समाप्त होगा. रोड शो को उत्सवी रंग देने को लेकर भाजपा के नेता-कार्यकर्ता जुटे हैं. कार्यक्रम संयोजक सह नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि रोड शो के दौरान लोकगीत, सांस्कृतिक और राष्ट्रगीत बजेंगे. करीब 30 स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो होगा. सभी लोग 4:30 बजे तक निश्चित स्थान ले लेंगे. मंत्री ने कहा कि साधु-संतों ने भी राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री के अभिवादन की इच्छा व्यक्त की है. वे मंत्रोच्चार से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की जायेगी, तो कई स्थानों पर आरती की जायेगी. इस दौरान गंगा आरती भी दिखेगी. दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का शो में विकास का विश्वास और पटना के समावेश दिखाई देगा. इसको लेकर पटना में उत्साह है.
संबंधित खबर
और खबरें

