बिहटा. आइआइटी अमहारा थाना क्षेत्र के यमुनापुर मध्य विद्यालय में शनिवार को तीन युवकों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया और प्रभारी प्रधानाचार्य पर पिस्टल तान दी. बताया जाता है कि शुक्रवार को कुछ युवक विद्यालय की दीवार फांदकर अंदर सिगरेट पी रहे थे, जिस पर प्रधानाचार्य ने उन्हें फटकार लगायी थी. इसी बात को लेकर शनिवार सुबह करीब 11 बजे तीन युवक स्कूल में दीवार फांद कर घुस गये. प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने अमहारा थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि तीन युवक उनके चैंबर में घुस आये और दरवाजा बंद कर गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे. विरोध करने पर पिस्टल तान दी. किसी तरह प्रधानाचार्य ने अपनी जान बचाई, जिसके बाद युवक बाइक से फरार हो गये. घटना के बाद प्रधानाचार्य ने अपने और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें