पटना में NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाए, मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन

पटना में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के विरोध में NSUI के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 24, 2025 1:58 PM
an image

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कराए जाने को लेकर विपक्ष का विरोध गरमाने लगा है. गुरुवार को कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया. पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम से एनएसयूआई के कार्यकर्ता विधानसभा की ओर निकले तो पुलिस ने नोक-झोंक हुई. कार्यकर्ताओं को वाटर कैनन से रोकने का प्रयास किया गया. कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है.

SIR के विरोध में उतरे NSUI के प्रदर्शनकारी

वोटर लिस्ट रीविजन के विरोध में कांग्रेस का छात्र विंग एनएसयूआइ ने विरोध प्रदर्शन गुरुवार को किया. एकतरफ जहां विधानसभा का मानसून सत्र इन दिनों चल रहा है तो दूसरी ओर NSUI के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसबलों ने इन छात्रों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन एनएसयूआइ कार्यकर्ता नहीं माने.

प्रदर्शनकारियों पर चले वाटर कैनन

एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. एकतरफ जहां पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास करती रही तो दूसरी तरफ बैरिकेडिंग तोड़कर ये कार्यकर्ता आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करना शुरू किया. वाटर कैनन से इन प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया. पानी की बौछार छात्रों पर की गयी.

विधानमंडल में भी हंगामा

विधानमंडल में चौथे दिन भी एसआइआर का मुद्दा छाया रहा. विपक्ष ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर अपने कड़े विरोध जाहिर किए. बुधवार को भी एसआइआर पर हंगामा हुआ था. विपक्ष के तमाम नेता काले कपड़े में सदन में हाजिर हो रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version