बाढ़. पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना के निर्देश पर 24 घंटे के समकालीन अभियान के तहत बाढ़ अनुमण्डल की पुलिस ने कुल 80 अपराधियों की गिरफ्तारी की है. गंभीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त वांक्षित गिरफ्तार अपराधियों में से 72 को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही थी. वहीं 8 को पूर्व में लिये जमानत के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया जायेगा. एएसपी बाढ़ 1 राकेश कुमार ने सोमवार लगभग 2.30 बजे मीडिया से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि 27 और 28 जुलाई की रात्रि में समकालीन अभियान चलाये गये जिसका उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जो अवांछित तत्व हैं जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारंट है वैसे तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की गयी ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इस अभियान के तहत जिनकी गिरफ्तारी की गयी है उनमें से बाढ़ थाना क्षेत्र से 22, मोकामा में 18, पंडारक में 13, सम्यागढ़ थाना में 7, एनटीपीसी थाना में 5, घोसवरी में 5, मरांची में 5, हाथीदह में 6, पंचमहला में 1 शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें