Police Encounter: पटना के मनेर में पुलिस मुठभेड़, एक अपराधी के पांव में लगी गोली
Police Encounter: अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. वहीं पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में जब गोली चलाई तो अपराधी सोनू के पैर में गोली लग गई, जिसे वो घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
By Ashish Jha | March 21, 2025 6:31 AM
Police Encounter: पटना. दानापुर के मनेर समेत कई जगहों पर हत्या में शामिल वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सूचना पर एएसपी व एसटीएफ की टीम ने मनेर के सुअर मरवा के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. वहीं पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में जब गोली चलाई तो अपराधी सोनू के पैर में गोली लग गई, जिसे वो घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
गुप्त सूचना पर पहुंची थी पुलिस
इस संबंध में पटना पश्चिमी सिटी एसपी शरथ एसआर ने बताया कि दानापुर सहित कई जगहों में हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मनेर के रहने वाले सोनू की गिरफ्तारी के लिए दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम (एसटीएफ) को सूचना मिली कि अपराधी सोनू अपने साथियों के साथ मनेर पहुँचा हुआ है. इसके बाद एएसपी व एसटीएफ की गठन टीम ने अपराधी सोनू के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया.
घायल पटना रेफर
छापेमारी अभियान के अपराधी की ओर से पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे. पुलिस की टीम ने अपनी अभिरक्षा में जब गोली चलाई तो मुख्य अपराधी सोनू के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बिहटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने उचित इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया है. मौके पर डीएसपी पंकज मिश्रा, मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, पीएसआई अफसर अली, एएसआई रामसुरेश प्रसाद सहित जिले पुलिस बल के जवान शामिल थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.